Thursday, March 27, 2025

 पटना में अपराधियों का तांडव, दिनदहाड़े युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग

Share

पटना के गर्दनीबाग में दिनदहाड़े फायरिंग से हड़कंप मच गया. अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी, जबकि एक महिला पर भी फायरिंग हुई लेकिन वह बाल-बाल बच गई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को घेर लिया. अपराधियों की तलाश जारी है, तनाव का माहौल बना हुआ है.

पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के रोड नंबर 6C में दिनदहाड़े बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी और फरार हो गए. इस दौरान अपराधियों ने एक महिला पर भी गोली चलाई, लेकिन गनीमत रही कि उसे गोली नहीं लगी. वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई, स्थानीय लोग डरे-सहमे हैं.

घटनास्थल पर अफरातफरी, पुलिस ने इलाके को घेरा

गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फायरिंग में दो लोगों को गोली लगी है, लेकिन सचिवालय DSP ने फिलहाल एक व्यक्ति के घायल होने की पुष्टि की है. पुलिस लगातार अपराधियों की धरपकड़ में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके लिए CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है.

पटना में बढ़ते अपराध से लोगों में दहशत

राजधानी में लगातार हो रही अपराध की घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं. हाल के महीनों में पटना में फायरिंग और लूटपाट की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिससे आम लोग डरे हुए हैं. प्रशासन का दावा है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.

जांच जारी, जल्द होगी कार्रवाई

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना की तह तक जाने और दोषियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है. जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें सलाखों के पीछे डाला जाएगा. फिलहाल, इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि दोबारा इस तरह की कोई घटना न हो सके.

Read more

Local News