Friday, April 25, 2025

 पटना-जयनगर नमो भारत ट्रेन की खासियत जानिए, आज हो सकता है वंदे मेट्रो का ट्रायल

Share

पटना-जयनगर नमो भारत रैपिड ट्रेन का ट्रायल आज हो सकता है. यह ट्रेन मोकामा-समस्तीपुर-मधुबनी होकर जयनगर जाएगी. इस ट्रेन की खासियत क्या है, जानिए..

पटना जंक्शन से जयनगर के बीच नमो भारत रैपिड रेल (वंदे मेट्रो ट्रेन) दौड़ने वाली है. इस ट्रेन की रैक पटना पहुंच चुकी है. आज मंगलवार को इसका ट्रायल हो सकता है. इस ट्रेन में 16 कोच की व्यवस्था है और 2000 से अधिक यात्री इसमें एकसाथ सफर कर सकते हैं. इसे आम लोगों की खास ट्रेन बताया जाता है. यात्रियों के लिए कई आधुनिक सुविधाओं से यह ट्रेन लैश है

कब होगा ट्रायल?

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने इस नमो भारत ट्रेन की खासियत बतायी. कहा कि कई खास सुविधाएं इस ट्रेन में है.

C7F09333 Cfad 4Fc5 9F5F 4Dc4A95Fa52F

राजेंद्र नगर कोचिंग कॉम्पलेक्स में खड़ी है ट्रेन

रविवार की देर शाम को इस ट्रेन की रैक राजेंद्र नगर कोचिंग कॉम्पलेक्स लायी गयी. पटना जंक्शन-जयनगर के बीच इसका ट्रायल होना है. यह मंगलवार को या अगले एक-दो दिनों में हो सकता है.

Bb183C4D 9167 4A3D Aedb 15449Ea09404

नमो भारत ट्रेन की खासियत…

  • अत्याधुनिक बॉडी डिजाइन, स्टेनलेश स्टील के कोच
  • बेहद आरामदायक सीटें, सामान रखने के लिए भी रैक
  • खड़े होकर सफर करने वाले यात्रियों के लिए सीटों पर ग्रैब हैंडल
  • भारत में ही बनी है वंदे मेट्रो ट्रेन
  • मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए चार्जिंग पोर्ट
  • इंडिकेशन लाइट के साथ पुश बटन वाले दरवाजे
  • बड़े इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड और स्पीकर
  • अंदर-बाहर सीसीटीवी कैमरे
  • इमरजेंसी अलार्म और टॉक बैक सिस्टम
  • यात्री सूचना और इन्फोटेनमेंट सिस्टम
  • इमरजेंसी निकासी के लिए उपकरण
  • भीड़ प्रबंधन के लिए प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर
  • मेडिकल स्ट्रेचर और व्हीलचेयर के लिए भी जगह

16 कोच वाली है ट्रेन

पहले नमो भारत ट्रेन में 12 एयरकंडिशन कोच होते थे. लेकिन बिहार की जरुरतों को देखते हुए जयनगर-पटना नमो भारत रैपिड रेल में 16 कोच लगाया गया है.

Screenshot 2025 04 21 143354

मोकामा-समस्तीपुर-मधुबनी होकर दौड़ेगी ट्रेन

इस ट्रेन की सीटें 2*2 ट्रांसवर्स है. खड़े होकर यात्रा करने के लिए भी पर्याप्त जगह ट्रेन में है. यह ट्रेन पटना-मोकामा-समस्तीपुर-मधुबनी होते हुए जयनगर जाएगी.

Read more

Local News