Wednesday, February 26, 2025

पटना जंक्शन पर भीड़ में यात्रियों का मोबाइल लेकर भाग रहे चोर, पांच बदमाशों को रेल पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा

Share

पटना जंक्शन पर भीड़ में चोर गिरोह सक्रिय है. ट्रेन के यात्रियों को ये चोर अपना निशाना बनाते हैं. यात्रियों का मोबाइल चोरी करने वाले 5 चोरों को रेल पुलिस ने पकड़ा है.

पटना जंक्शन पर इन दिनों महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. महाशिवरात्रि को लेकर श्रद्धालुओं की संख्या बीते दो दिनों से और बढ़ी रही. वहीं इस भीड़ में चोर गिरोह भी सक्रिय है. भीड़ का फायदा उठाकर ये चोर लोगों के मोबाइल चोरी करके फरार हो रहे हैं. रेल यात्रियों के सामानों को भी ये चोर निशाना बना रहे हैं. पटना जंक्शन पर पांच चोरों को रेल पुलिस ने रंगेहाथों गिरफ्तार किया है

पूर्णिया के यात्री का मोबाइल गायब किया

मंगलवार को पटना जंक्शन पर पांच मोबाइल चोर पकड़ाए. रेल पुलिस ने इन चोरों को दबोचा और गिरफ्तार करके ले गए. दरअसल, पूर्णिया के रहने वाले मनीष कुमार शाम 4 बजे पटना जंक्शन पहुंचे थे जहां कोसी एक्सप्रेस ट्रेन उन्हें पकड़ना था. इस दौरान उनकी जेब में रखे फोन को बदमाशों ने टारगेट बनाया और जेब से चोरी करके भागने लगे. लेकिन चोर की करतूत पर उनकी नजर पड़ गयी.

शोर करने पर धराए तीन चोर

पूर्णिया के मनीष मोबाइल चोरी होते ही चिल्लाने लगे. जिसके बाद शोर सुनकर यात्रियों ने जंक्शन पर भाग रहे तीन मोबाइल चोरों को पकड़ लिया. तीनों की पिटाई भी की और रेल पुलिस को सौंप दिया. तीनों के पास से चोरी के तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए. पकड़े गए बदमाश शेखपुरा और पटना के निवासी हैं.

पटना जंक्शन परिसर से दो और चोर धराए

वहीं पटना जंक्शन परिसर में ही रेल पुलिस ने दो और मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया. उनके पास ये चोरी किए गए मोबाइल भी बरामद हुए हैं. दोनों गिरफ्तार किए गए युवक पटना के ही रहने वाले हैं.

पटना जंक्शन पर चोरों का आतंक बढ़ा

गौरतलब है कि पटना जंक्शन पर चोरों का आतंक आम दिनों में भी रहता है. रेल पुलिस ने कई बार कार्रवाई करके कई चोरों को गिरफ्तार भी किया है. गिरोह का भी पर्दाफाश पूर्व में हो चुका है. ये चोर गिरोह के सदस्य ट्रेन के अंदर भी यात्रियों को टारगेट करके अपना शिकार बनाते हैं. महाकुंभ को लेकर उमड़ रही भीड़ में ये अधिक सक्रिय हुए हैं.

Read more

Local News