राजधानी के गांधी मैदान, पटना सिटी, फुलवारी शरीफ, मनेर के अलावा अन्य इबादतगाहों और मस्जिदों में अकीदतमंदों का उमड़ता हुजूम और खुदा की बारगाह में एक साथ नमाज अता कर प्रदेश की खुशहाली-सौहार्द की कामना की. ईद-उल-फितर के पर्व पर सोमवार को शहरभर में ऐसा ही नजारा दिखा. नये कपड़े पहनकर बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्ग सुबह तय समय से पहले ही गांधी मैदान, मस्जिदों व इबादतगाह पहुंच गये. सबने नमाज अता की, एक दूसरे से हाथ मिलाया और गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी.
पटना. ऐतिहासिक गांधी मैदान में सोमवार को ईद की नमाज पूरे उल्लास और शांतिपूर्ण माहौल में अता की गयी. लगभग 20 हजार की संख्या में लोग एकत्रित हुए और एक साथ नमाज अता कर सूबे में अमन, चैन-भाईचारे और खुशहाली की दुआ मांगी. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी मैदान पहुंचकर मदरसा इस्लामिया शमसुल होदा के प्राचार्य मौलाना मसहूद अहमद कादरी नदवी से मुलाकात कर उनसे मोसाफा किया और ईद की मुबारकबाद पेश की. नदवी ने भी मुख्यमंत्री को ईद की मुबारकबाद दी और बिहार की सुख, शांति, प्रगति, उन्नति व विकास की दुआ की. ईद की नमाज के लिए सुबह से ही लोगों का गांधी मैदान पहुंचना शुरू हो गया था.
सुरक्षा के बीच अता की गयी नमाज
गांधी मैदान में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. जगह-जगह पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी तैनात थे. गांधी मैदान में सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद की नमाज पढ़ी. ईद की नमाज मौलाना मसहूद अहमद कादरी नदवी ने पढ़वायी. उन्होंने नमाज से पहले लोगों को संबोधित करते हुए ईद के महत्व पर प्रकाश डाला और समाज में शांति, भाईचारे और एकता बनाये रखने की अपील की. नमाज के बाद मौलाना ने देश में अमन-चैन और खुशहाली के लिए विशेष दुआ करवायी.
महमूद आलम ने सीएम को भेंट की गुलदस्ता
इससे पूर्व इदैन कमेटी के सदर महमूद आलम ने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया. गांधी मैदान के अलावा पटना जंक्शन सहित शहर की अन्य मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की गयी. वहीं दानापुर के लाल कोठी, मैनपुरा मस्जिद, आनंद बाजार, इमलीतल जामा मस्जिद, सगुना मस्जिद, शाह टोली मस्जिद, नारियल घाट मस्जिद, तकियापर इमामबाडा, शाहपुर-दाउदपुर मस्जिद में ईद की नमाज अदा की गयी. मौके पर विधान परिषद प्रो गुलाम गौस ने शांति व सद्भावना की दुआ मांगी.
मनेर : शहर की गंगा जमुनी तहजीब रहा कायम
मनेर. मनेर प्रखंड के ईदगाहो व मस्जिदों में हजारों अकीदतमंदों ने अकीदत के साथ ईद-उल-फितर की नमाज अदा की. साथ ही हिंदू भाइयों ने मुस्लिम भाइयों के यहां पहुंचकर ईद की बधाई देते रहे. इस अवसर पर शाहअली चक ईदगाह, छोटी दरगाह, बड़ी दरगाह, बांक ईदगाह, सराय ईदगाह, मीर अली गोहर बस्ती रोड, यहियापुर मस्जिद, बांक मस्जिद, काजी मोहल्ला मस्जिद, शेरपुर, ब्यापुर, सराय, सिघाड़ा, सादिकपुर, ढकन पोश, जामा मस्जिद चार हजार मोहल्ला समेत अन्य जगहों पर लोगों ने ईद की नमाज अदा कर एक दूसरे को बधाई दी. वहीं मनेर खानकाह के गद्दीनशी सैयद शाह तारिक एनयतुल्लाह फिरदोशी ने लोगो को ईद की बधाई दी.
पटना सिटी : सीएम ने की प्रदेश के विकास व भाईचारे की दुआ
पटना सिटी : ईद-उल-फितर के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को मीतन घाट स्थित खानकाह मुनएमीया का दौरा किया. यहां उन्होंने खानकाह के गद्दनशीं हजरत सैयद शाह शमीमउ्द्दीन अहमद मुनएमी से मुलाकात की, जिन्होंने दरगाह शरीफ पर फातिया पढ़कर प्रदेश की उन्नति और समाज में शांति, भाईचारे की दुआ की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने जायरीनों से मिलकर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी और सेवई व अन्य व्यंजन का आनंद लिया. सीएम के बाद खानकाह वारगाहे इश्क तकिया शरीफ पहुंचे, जहां गद्दनशीं सैयद आमिर शाहिद ने उनका स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर दुआ करते हुए कहा, खुदा इस मुबारक दिन पर रहमत की बारिश करे और समाज में शांति, सद्भाव और प्रेम का माहौल बना रहे. मौके पर सीएम के साथ इस दौरान ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, विधान पार्षद गुलाम गौस, पूर्व मंत्री श्याम रजक, और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
शिया समुदाय ने भी अपने मस्जिदों में पढ़े नमाज
ईद उल फितर के दिन, पटना सिटी में हजारों लोग नये कपड़े पहनकर ईदगाहों और खानकाहों में सामूहिक नमाज अदा करने पहुंचे. नमाज के बाद, सभी ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और अमन, चैन, तरक्की और खुशहाली की दुआ की. ईद की नमाज विभिन्न स्थानों पर अदा की गयी, जैसे मीतन घाट खानकाह, खानकाह इमादिया, शाही ईदगाह, जामा मस्जिद और कई अन्य स्थानों पर. महिलाओं ने भी आलमगंज शीश महल मदरसा में नमाज अदा की. शिया समुदाय ने अपने-अपने मस्जिदों में नमाज पढ़ी.
फुलवारीशरीफ : सीएम नीतीश कुमार पहुंचे खानकाह मुजीबिया
फुलवारीशरीफ : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को फुलवारीशरीफ स्थित खानकाह मुजीबिया का दौरा किया. यहां उन्होंने खानकाह के सज्जादा नशीन हजरत मौलाना सैयद शाह आयतुल्लाह कादरी से मुलाकात की और ईद की मुबारकबाद दी. इस दौरान सीएम ने उपस्थित मुस्लिम समुदाय से भी ईद की बधाई दी. खानकाह में 10 मिनट रहने के बाद, सीएम का काफिला हारून नगर पहुंचा, जहां उन्होंने वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अफजल अब्बास से मुलाकात की. वहीं फतुहा और बख्तियारपुर में भी ईद सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया.
यहां भी अता की गयी ईद की नमाज
पटना. राजधानी पटना में ईद की नमाज मुख्य रूप से गांधी मैदान में पढ़ी गयी, जहां बड़ी तादाद में लोग शामिल हुए. इसके अलावा पटना जंक्शन मस्जिद, कोतवाली मस्जिद, हाईकोर्ट की जामा मस्जिद, रमना रोड मस्जिद, दरियापुर मस्जिद, वेटनरी ईदगाह,अली नगर मस्जिद, फकीरबाड़ा मस्जिद, नयी मस्जिद सब्जी बाग के अलावा शहर के शिया मस्जिद मुरादपुर शिया मस्जिद, मस्जिद मुल्ला शादमान गोलकपुर तथा अली नगर शिया मस्जिद में भी अलग- अलग वक्त में ईद की नमाज अदा की गयी.