पटना के गांधी मैदान में सीएम नीतीश कुमार गुब्बारा उड़ाकर बिहार दिवस समारोह का उद्घाटन किया.
आज पटना के गांधी मैदान में बिहार दिवस मनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुब्बारा उड़ाकर किया. बिहार दिवस समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के साथ अन्य मंत्रीगण भी मौजूद रहे. वहीं शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पुस्तक भेंट कर स्वागत किया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग गांधी मैदान पहुंचे हुए है. गांधी मैदान में विभिन्न विभागों की तरफ से स्टॉल लगाए गए हैं, जहां सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. वहीं 22 से 24 मार्च तक विभिन्न स्टॉल पर छात्र-छात्राओं की तरफ से बनाए गए मॉडल, चित्रकला प्रतियोगिता में पुरस्कृत चित्रों की प्रदर्शनी और शिक्षकों के निर्मित शिक्षण लर्निंग सामग्री मिल रही है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग 15 मुफ्त हेल्थ स्टॉल लगाया हुआ है.
इन विभागों ने लगाया विशेष स्टॉल
बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए महाबोधि मंदिर, नालंदा विश्वविद्यालय, विश्व शांति स्तूप, तख्त श्रीहरिमंदिर पटना साहिब जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों की थ्री-डी प्रतिकृतियां बनाई गयी. इसका वर्चुअल माध्यम से लोग आनंद ले रहे है. इस आयोजन में हथकरघा, हस्तशिल्प, चमड़ा, जूट और लाह उद्योगों से जुड़े उत्पादों की प्रदर्शनी लगी है. इसके साथ ही कला, संस्कृति एवं युवा विभाग गांधी मैदान में एक विशेष स्टॉल लगाया गया है, जहां विभाग की उपलब्धियों, कार्यप्रणाली और भविष्य की योजनाओं का प्रदर्शन किया जा रहा है.