Tuesday, April 1, 2025

पटना की सड़कों पर निकलेगा नगर निगम का बुलडोजर, इन इलाकों से हटेगा अतिक्रमण

Share

 यह अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा. अस्थायी अतिक्रमण की स्थिति में पांच हजार तथा स्थायी अतिक्रमण की स्थिति में 20 हजार का दंड लगाने का प्रावधान किया गया है

 पटना. पटना नगर निगम का बुलडोजर एक बार फिर शहर की सड़कों पर निकलने जा रहा है. शहर में दो अप्रैल से फिर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा. अतिक्रमण हटाने के लिए नौ टीमों का गठन किया गया है. अभियान पटना नगर निगम के छह अंचलों नूतन राजधानी, पाटलिपुत्र, कंकड़बाग, बांकीपुर, अजीमाबाद, पटना सिटी- के साथ नगर परिषद खगौल, फुलवारीशरीफ एवं दानापुर निजामत में भी चलाया जाएगा. इसमें प्रशासन, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, परिवहन, राजस्व, पथ निर्माण, स्वास्थ्य, पुलिस, अग्निशमन, पुल निर्माण निगम, दूरसंचार, वन प्रमंडल, विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी काम करेंगे

इन सभी जगहों पर चलेगा अभियान

इस बार अतिक्रमण हटाओ अभियान हरिमंदिर साहिब, गुरूद्वारा, बाललीला, कंगनघाट, गुरूगु के बाग, मोर्चारोड, मारूफगंज मोड़ सेमालसलामी से दीदारगंज थाना, अशोक राजपथ, नेहरू पथ (आयकर गोलंबर से शेखपुरा से राजा बाजार), पटना जंक्शन, बोरिंग रोड, बोरिंग कैनाल रोड, कारगिल चौक, गांधी मैदान, राजेन्द्र नगर टर्मिनल क्षेत्र, अटल पथ, डाकबंगला चौराहा होते हुए पटना जंक्शन तक चलेगा. इसके अलावा राजापुर, राजाबाजार, कारगिल चौक सेएनआईटी, गोरिया टोली से जीपीओ, कंकड़बाग रोड, अनिसाबाद, सगुना मोड़ और अन्य मुख्य मार्गों पर चलाया जाएगा.

पांच हजार तक दंड का प्रावधान

यह अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा. अस्थायी अतिक्रमण की स्थिति में पांच हजार तथा स्थायी अतिक्रमण की स्थिति में 20 हजार का दंड लगाने का प्रावधान किया गया है. प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े ने अतिक्रमण उन्मूलन अभियान में व्यवधान डालनेवालों से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया है. आम लोगों ने नगर निगम की इस पहल का स्वागत किया है, लेकिन शंका जाहिर की है कि इस बार भी अभियान महज खानापूर्ति बनकर ही न रह जाये. लोगों का कहना है कि सड़क पर अतिक्रमण कई बार हटाया गया है, लेकिन उसका असर महज कुछ घंटों तक ही दिखाई देता है.

Table of contents

Read more

Local News