पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में छात्र की हत्या हो गई. हरियाणा की सिंगर मासूम शर्मा के शो के दौरान युवक पर चाकू से हमला किया गया.
चंडीगढ़: पंजाब यूनिवर्सिटी के कैंपस में बीती रात हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के म्यूजिकल नाइट के दौरान 2 गुटों के बीच विवाद ने हिंसक झड़प में तब्दिल हो गई. इस विवाद में आदित्य ठाकुर नाम के एक छात्र की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
छात्र आदित्य ठाकुर की आज सुबह के 10 बजे पीजीआई में मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि हमलावर यूनिवर्सिटी के नहीं बल्कि बाहरी थे. बीती रात पंजाब यूनिवर्सिटी में म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया गया था. यहां हरियाणवी गायक मासूम शर्मा को बुलाया गया था. इस दौरान छात्रों के अलावा आसपास की कॉलोनियों के युवा भी मासूम शर्मा को सुनने आए थे. शो के बीच में छात्रों के दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान टीचर ट्रेनिंग के द्वितीय वर्ष के छात्र आदित्य ठाकुर पर चाकू से हमला किया गया.
झड़प के दौरान आदित्य ठाकुर को गंभीर चोटें आईं. इस घटना के तुरंत बाद आदित्य ठाकुर को पीजीआई ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मामले की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद हत्या का मामला दर्ज किया गया.
पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्र संगठन के एक सदस्य ने बताया कि एबीवीपी की तरफ से यह संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस बीच, एबीवीपी संगठन से पहले ही लिखित पत्र ले लिया गया था. अगर कार्यक्रम के दौरान कुछ भी होता है तो वे जिम्मेदार होंगे. शो के दौरान लाउडस्पीकर की आवाज बहुत तेज थी. इस दौरान ज्यादातर लोगों को झगड़े की जानकारी नहीं थी. आदित्य ठाकुर के घायल होते ही यूनिवर्सिटी के अन्य छात्रों ने उसे पीजीआई में भर्ती कराया.
एबीवीपी अध्यक्ष ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में चूक हुई है
एबीवीपी अध्यक्ष परविंदर सिंह नेगी ने कहा कि, पंजाब यूनिवर्सिटी में पुलिस और यूनिवर्सिटी सुरक्षाकर्मियों की बड़ी जिम्मेदारी है कि वे सिर्फ यूनिवर्सिटी के छात्रों को ही यूनिवर्सिटी में प्रवेश दें. उन्होंने इस बात को लेकर अफसोस जताया कि, यहां बाहरी लोग भी यूनिवर्सिटी में प्रवेश करते हैं. उन्होंने इस पूरी घटना की निंदा करते हुए कहा कि, वे इसका विरोध करेंगे.
पुलिस ने जांच शुरू की
इस झड़प में आदित्य ठाकुर के अलावा चार अन्य छात्र भी घायल हुए हैं. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है है जबकि आदित्य ठाकुर की मौत हो गई है. पुलिस ने कहा कि, मामले की जांच की जा रही है और हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, यूनिवर्सिटी अधिकारियों ने कहा उनका इस घटना से कोई लेना देना नहीं है. वहीं इस संबंध में पंजाब यूनिवर्सिटी के किसी भी अधिकारी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई. पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्र अध्यक्ष अनुराग दलाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि सीएसई के छात्र आदित्य ठाकुर की मौत के बाद उसके समर्थन में पंजाब यूनिवर्सिटी के अंदर कैंडल मार्च निकाला जाएगा.