कपूरथला में बैसाखी पर्व पर ब्यास नदी में नहाने गए चार युवक डूब गए. इनमें से दो की मौत हो गई. दो अन्य लापता हैं.
कपूरथला: पंजाब के कपूरथला में बैसाखी पर्व के मौके पर बड़ा हादसा हो गया. यहां ब्यास नदी में नहाने गए चार युवक डूब गए. बीरोवाल गांव के पास हुई इस घटना में दो युवकों की मौत हो गई है, जबकि लापता दो युवकों की तलाश जारी है.
बताया गया कि चारों नवयुवक रविवार शाम करीब 4 बजे नहाने के लिए ब्यास नदी में गए थे और पानी में डूब गए. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और गोताखोरों की टीम ने बचाव अभियान चलाया.

फत्तू ढींगा थाने की एसएचओ सोनमदीप कौर के मुताबिक दो युवकों को रेस्क्यू कर कपूरथला सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान 17 वर्षीय अर्शदीप सिंह और जसपाल सिंह के रूप में हुई है. दोनों गांव पीरेवाल के रहने वाले थे. एसएचओ ने बताया कि लापता युवकों में विशाल और गुरप्रीत सिंह शामिल हैं.
परिजनों को सौंपे गए शव
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों के परिजनों ने कोई कानूनी कार्रवाई न करने की लिखित सहमति दी है, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं.