Friday, March 21, 2025

नोएडा में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे रक्सौल के छात्र की हत्या, गुरुवार को दिल्ली से रक्सौल पहुंचा शव

Share

नोएडा में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे रक्सौल के छात्र की हत्या कर दी गयी है. गुरुवार को जब दिल्ली से रक्सौल शव पहुंचा तो पूरे गांव में मातम छा गया.

 नोएडा में रहकर आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे रक्सौल के एक छात्र की हत्या कर दी गयी है. मृतक का शव ग्रेटर नोएडा के एक्जिट टॉवर के पास स्थित उसके किराये के मकान से मिला है. मृतक की पहचान पंटोका पंचायत के एकडेरवा निवासी भरत प्रसाद कुशवाहा के पुत्र निशांत कुमार कुशवाहा के रूप में की गयी है. निशांत दिल्ली की शारदा यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था और यह उसका अंतिम साल था.

होली में घर आया था मृतक

मृतक के पिता भरत प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि बेटा होली में घर आया था. शनिवार को ट्रेन से दिल्ली गया तथा रविवार को दिल्ली पहुंचा. रविवार को कमरे पर पहुंचने के साथ ही उसने देखा कि उसके दो दोस्तों ने उसकी अनुपस्थिति में कमरे को खोलकर उसमें शराब की पार्टी की थी. इसके बाद दोनों के साथ निशांत का विवाद हुआ था. सोमवार को निशांत ने क्लास अटेंड किया और मंगलवार की सुबह उसकी मौत की खबर दूसरे माध्यम से मिली.

गला दबाकर हत्या करने का आरोप

पिता ने बताया कि दिल्ली पहुंचने के बाद जब शव को देखा तो उसके गले पर निशान था, जिससे यह स्पष्ट हो रहा था कि गला दबाकर हत्या की गयी है. नोएडा की सूरजपुर पुलिस चौकी के सहयोग से शव का पोस्टमॉर्टम कराकर हमलोग रक्सौल चले आये. उन्होंने बताया कि मुझे पूरा विश्वास है कि उक्त दोनों लड़के ने मिलकर मेरे बेटे की हत्या की है. इधर, गुरुवार को निशांत का शव रक्सौल पहुंचने के बाद परिवार में मातम छा गया.

परिवार में छाया मातम

जवान बेटे के शव को देख मां प्रतिमा देवी दहाड़ मारकर रोने लगी, जिसकी चीख से वहां मौजूद लोगों का कलेजा फटा जा रहा था. परिजनों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने इस पूरे मामले में प्रशासन से निशांत के हत्यारों को सजा दिलाने की मांग की है. मृतक के परिजनों ने बताया कि हरैया थाने से बात हुई है, थानाध्यक्ष ने बताया कि यहां मृतक के परिजनों के द्वारा दिये जाने वाले प्राथमिकी आवेदन पर प्राथमिकी संख्या शून्य दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई के लिए नोएडा पुलिस को अग्रसारित किया जायेगा.

Read more

Local News