नेपाल में रिक्टर पैमाने पर 5.0 तीव्रता का भूकंप आया है. भारत में भी झटके महसूस किए गए.
काठमांडू: पश्चिमी नेपाल में शुक्रवार शाम को एक के बाद एक दो भूकंप के झटके महसूस किए गए.यह झटके तीन मिनट के अंतराल पर लोगों ने महसूस किए. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है. हालांकि, इस भूकंप के झटके में किसी के मरने , घायल होने या फिर कोई बड़े नुकसान की कोई तत्काल खबर नहीं है.
राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केंद्र के अनुसार,स्थानीय समयानुसार रात 8:07 बजे जाजरकोट जिले में 5.2 तीव्रता का पहला भूकंप आया, जिसके बाद रात 8:10 बजे 5.5 तीव्रता का अधिक शक्तिशाली भूकंप आया. दोनों भूकंपों का केंद्र काठमांडू से लगभग 525 किलोमीटर पश्चिम में जाजरकोट जिले के पनिक क्षेत्र में था.
भूकंप के झटके पश्चिमी नेपाल के सुरखेत,दैलेख और कालीकोट सहित पड़ोसी जिलों में भी महसूस किए गए. नेपाल भूकंपीय रूप से सक्रिय क्षेत्र में स्थित है जहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं. क्षेत्र में अलर्ट जारी है औरअधिकारी प्रभावित क्षेत्रों में किसी भी तरह के झटके या संभावित क्षति की निगरानी कर रहे हैं. वहीं, उत्तर भारत के कुछ इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए.
इससे पहले म्यांमार, थाइलैंड में विनाशकारी भूंकप आया था. उसके बाद जापान के क्यूशू में बुधवार को शाम 7 बजकर 34 मिनट पर शक्तिशाली भूकंप आया. बता दें कि म्यांमार में मरने वालों की संख्या 3000 पार कर गई.