नूंह: जिले के थाना सदर क्षेत्र में पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए 23 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जो अवैध रूप से भारत में रह रहे थे. ये सभी लोग गांव बाजड़का में स्थित बिहारी ईंट भट्टे पर मजदूरी का काम कर रहे थे. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस ईंट भट्टे पर कुछ विदेशी नागरिक बिना वैध दस्तावेजों के कार्यरत हैं. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और सभी 23 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
दस्तावेजों की जांच और आगे की कार्रवाई: पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी बांग्लादेशी नागरिकों के पास भारत में रहने के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं थे. इन लोगों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि ये नागरिक कब, कैसे और किस मार्ग से भारत में प्रवेश किए. साथ ही, उनके स्थानीय संपर्कों और नियोक्ताओं की भूमिका की भी जांच की जा रही है. पुलिस प्रवक्ता ने साफ किया कि जिले में अवैध रूप से रह रहे लोगों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई नियमित रूप से की जाएगी, ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे.
भट्ठा मुनीम ने कहा-“हमें बताया गया कि ये बंगाली हैं”: बिहारी ईंट भट्ठा के मुनीम संजय ने कहा, “करीब सप्ताह भर पहले ये मजदूर यहां आए थे. इन मजदूरों ने बताया कि वो बंगाली हैं. जब अचानक पुलिस शुक्रवार को भट्ठे पर पुलिस पहुंची तो हमें पता चला कि ये सभी बांग्लादेश हैं. ये कई साल पहले गलत तरीके से सीमा पार करके आए थे. इन मजदूरों को 80000 रुपए मजदूरी की एवज में एडवांस में दिए थे.इन मजदूरों के लिए झुग्गी बनाने में हजारों रुपए खर्च किए थे.”
नूंह पुलिस का आमजन से अपील: इस कार्रवाई के बाद नूंह जिले में अवैध रूप से रह रहे अन्य लोगों में खलबली मच गई है. पुलिस ने स्थानीय ईंट भट्टा मालिकों और अन्य व्यवसायियों से अपील की है कि वे अपने कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन कराना सुनिश्चित करें. ऐसा न करने पर उनके खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई ना केवल अवैध घुसपैठ को रोकने में मदद करेंगी, बल्कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत करेंगी.
सामुदायिक सहयोग पर जोर: नूंह पुलिस ने स्थानीय समुदाय से भी सहयोग मांगा है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें अपने आसपास किसी संदिग्ध गतिविधि या बिना दस्तावेज वाले व्यक्तियों की जानकारी मिले, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें. इस कार्रवाई को क्षेत्र में कानून का पालन सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. पुलिस ने यह भी कहा कि भविष्य में ऐसी कार्रवाइयां और तेज की जाएंगी ताकि अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके.