बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में अपने मंत्रियों के साथ बैठक की. इस बैठक में 69 प्रस्तावों को मंजूरी मिली है. जिसमें सबसे अहम राज्यकर्मियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने को लेकर लिया गया फैसला है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में 69 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. बैठक में सरकार ने राज्यकर्मियों का महंगाई भत्ता (डीए) दो फीसदी बढ़ाने का फैसला किया है, जो अब 53 से 55 फीसदी होगा. इसके साथ ही ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए जवानों को 50 लाख रुपए देने और गया शहर का नाम बदलने पर भी मुहर लगी है.
बदला ‘गया’ शहर का नाम
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने गया शहर के नाम को बदलने पर भी अपनी सहमती दी है. अब इस शहर को गया की जगह गयाजी नाम से जाना जाएगा. इसके साथ ही बिहार सरकार ने फैसला किया है कि राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी के जन्म दिवस 5 जनवरी को राजकीय समारोह के तौर पर मनाया जाएगा.
शहीदों के परिवारों को 50 लाख का अनुदान देगी सरकार
बैठक में सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर में शहीद जवानों के परिवार को 50 लाख का सरकारी अनुदान देने पर भी फैसला लिया गया है.