NEET MDS 2025 Exam: NEET MDS 2025 की परीक्षा 19 अप्रैल को है. उम्मीदवारों को समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचना जरूरी है. एडमिट कार्ड, पहचान पत्र और गाइडलाइंस ध्यान से पढ़ें. देर से पहुंचने पर एग्जाम में बैठने नहीं दिया जाएगा. परीक्षा से पहले केंद्र की लोकेशन जरूर चेक करें और नियमों का पालन करें.
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) 19 अप्रैल 2025 को NEET MDS परीक्षा आयोजित करेगा. यह परीक्षा कंप्यूटर पर एक ही दिन और एक ही सत्र में ली जाएगी. अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं तो यहां आप एग्जाम सेंटर पहुंचने से पहले जरूरी गाइंडलाइंस (NEET MDS 2025 Exam Guidelines)
नीट एमडीएस के लिए जरूरी गाइडलाइंस (NEET MDS 2025 Exam)
NEET MDS 2025 Exam में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचना जरूरी है. जो लोग देर से आएंगे, उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी चाहें वह सेंटर परिसर में ही क्यों न हों. एडमिट कार्ड में जो समय लिखा है तो उसी के अनुसार रिपोर्टिंग करनी होगी. परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले रिपोर्टिंग काउंटर बंद हो जाएगा. सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से एक दिन पहले ही केंद्र का स्थान और एंट्री प्वाइंट देख लें, ताकि किसी तरह की परेशानी न हो और समय पर परीक्षा दी जा सके.
NEET MDS 2025: परीक्षा में इन चीजों को ले जाना मना है
NEET MDS 2025 परीक्षा के दौरान कुछ चीजें परीक्षा हॉल में बिल्कुल नहीं ले जा सकते जिनमें शामिल हैं:
- किताबें, नोट्स, कैलकुलेटर, पेन ड्राइव, इरेजर, राइटिंग पैड या कोई भी स्टेशनेरी
- मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफोन, स्मार्ट वॉच, हेल्थ बैंड जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स
- अंगूठी, कंगन, झुमके, चेन, पेंडेंट, बैज या ब्रोच
- वॉलेट, चश्मा, हैंडबैग, बेल्ट, टोपी जैसे पर्सनल सामान
- खाना या पानी की बोतल.
गलत आंसर पर निगेटिव मार्किंग (NEET MDS Exam 2025)
परीक्षा ऑनलाइन और कंप्यूटर बेस्ड (CBT) आधारित होगी. एग्जाम में कुल 240 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे जाएंगे. परीक्षा एक ही शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. कैंडिडेट्स को परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा. गलत उत्तरों के लिए 25% अंक काटे जाएंगे लेकिन जो प्रश्न नहीं दिए जाएंगे, उन पर कोई अंक नहीं कटेगा.
