Friday, March 21, 2025

 नियम समझाने पर ट्रैफिक पुलिस की कर दी पिटाई, हाथ भी मरोड़ा

Share

बिहार के बेगूसराय जिले में एक ट्रैफिक पुलिस को एक युवक को नियम और कानून बताना महंगा पड़ गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बेगूसराय जिले में सड़क पर गलत साइड से आ रहे युवक को ट्रैफिक जवान ने बाइक रोकने को कहा. गाड़ी रोकने के बाद युवक को ट्रैफिक पुलिस ने नियम समझाना चाहा. इसी दौरान वो भड़क गया और दोनों में बहस हो गई. इस घटना को किसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. देखते ही देखते यह वीडियो युवक द्वारा की गई बदतमीजी का यह वीडियो हर जगह वायरल हो गया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक ऑन ड्यूटी ट्रैफिक जवान के साथ मारपीट कर रहा है. उस पर हाथ उठा रहा है. इस घटना पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर अजय शंकर ने बताया कि मेरे ट्रैफिक जवान के साथ एक युवक ने मारपीट की है. युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है. जल्द ही उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

Table of contents

Read more

Local News