Wednesday, April 16, 2025

नावाडीह में युवक को पेट्रोल डालकर जलाया, सड़क किनारे खेत में मिला शव

Share

बोकारो के नावाडीह थाना क्षेत्र में एक युवक को पेट्रोल छिड़ककर जला दिया गया. उसका अधजला शव सड़क किनारे एक खेत में मिला है. नावाडीह थाना क्षेत्र के मुंगो-कोदवाडीह सड़क मार्ग पर मंगलवार 15 अप्रैल को एक खेत में सीसीएलकर्मी माणिक तुरी के 20 वर्षीय पुत्र का शव मिलने के बाद बताया जा रहा है कि पेट्रोल डालकर उसे जला दिया गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है.

  • बोकारो जिले में एक युवक को पेट्रोल डालकर जला दिया गया. उसका शव सड़क किनारे खेत में मिला है. घटना नावाडीह थाना क्षेत्र की है. मंगलवार 15 अप्रैल को मुंगो-कोदवाडीह सड़क मार्ग पर एक खेत में युवक का अधजला शव बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि पेट्रोल डालकर उसे जला दिया गया है. मृतक की पहचान गुंजरडीह के गांधीनगर टोला निवासी माणिक तुरी के पुत्र के रूप में की गयी है. उसकी उम्र 20 वर्ष है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है. पंचनामा करने के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है. समाचार लिखे जाने तक इसका पता नहीं चल पाया है कि युवक को जिंदा जलाया गया है या उसकी हत्या करने के बाद पेट्रोल डालकर उसके शव को जलाने की कोशिश की गयी है.

Read more

Local News