Friday, January 24, 2025

नाबालिग के यौन शोषण केस में मोहम्मदगंज के स्टेशन मास्टर समेत 2 रेलकर्मी गिरफ्तार

Share

घर में काम करने वाली नाबालिग का यौन शोषण करने के आरोप में मोहम्मदगंज के स्टेशन मास्टर समेत 2 रेलकर्मियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

 पलामू जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल थाना क्षेत्र से पुलिस ने महिला समेत रेलवे की 2 कर्मचारियों को यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में मोहम्मदगंज के स्टेशन मास्टर अमरीश भारतीय और जपला स्टेशन की महिला कर्मचारी रीना कुंवर शामिल हैं. नाबालिग को बहला-फुसलाकर यौन शोषण का मामला प्रकाश में आने के बाद पोक्सो एक्ट के तहत दोनों की गिरफ्तारी हुई है. नाबालिग लड़की रेलवे कर्मचारी रीना कुंवर की रिश्तेदार है. नाबालिग की मां जेल चली गई, तो नाबालिग रीना के पास रहने लगी. रीना कुंवर उस नाबालिग को अमरेश भारतीय के यहां काम करने के लिए भेजती थी. उसके बाद वह नाबालिग अमरीश भारतीय के यहां ही रहने लगी.

  • मोहम्मदगंज के स्टेशन मास्टर अमरीश भारतीय और जपला स्टेशन की महिला कर्मचारी रीना कुंवर गिरफ्तार
  • रेलवे का एक अन्य कर्मचारी शर्मा प्रसाद अब भी है फरार, गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही है छापेमारी

बहला-फुसलाकर नाबालिग का यौन शोषण करता था स्टेशन मास्टर

अमरीश भारतीय नाबालिग को बहला-फुसलाकर उसका यौन शोषण करने लगा. अमरीश भारतीय के यहां एक अन्य रेलवे कर्मचारी शर्मा प्रसाद भी आने जाने लगा. नाबालिग की मां जब जेल से बाहर आई, तो उसे पता चला कि अमरीश भारतीय ने उसकी बेटी का यौन शोषण किया है.

नाबालिग की मां ने 3 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी

इसके बाद नाबालिग की मां ने जपला थाने में अमरीश भारतीय, शर्मा प्रसाद और रीना कुंवर के खिलाफ बुधवार (22 जनवरी 2025) को नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी. इसके बाद पुलिस ने जांच की और मामले को सही पाते हुए दोनों को गुरुवार (24 जनवरी 2025) को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस तीसरे आरोपी शर्मा प्रसाद की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस के वरीय पदाधिकारी ने महिला समेत 2 लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

Read more

Local News