नागौर : बीकानेर रोड पर बाराणी गांव के पास कार पलटने से चार युवकों की मौत हो गई. हादसे में दो युवक गंभीर घायल हो गए. मरने वाले चारों युवक बाराणी गांव के ही निवासी हैं. वहीं, घटना में 2 युवक घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज बीकानेर में चल रहा है. जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात्रि में कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे यह हादसा हुआ है.
जेएलएन अस्पताल चौकी इंचार्ज जगदीश बिश्नोई ने बताया कि हादसे में कार कई बार पलटी और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. सदर थाना क्षेत्र के बाराणी गांव के पास हुए हादसे में कार सवार बाराणी निवासी सुशील जाट, मेहराम जाट, 32 वर्षीय महेन्द्र और रेवंतराम की मौत हो गई. वहीं, दुर्घटना में बाराणी के ही 25 वर्षीय महेन्द्र पुत्र नेनाराम और 25 वर्षीय दिनेश पुत्र मांगीलाल गंभीर घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए बीकानेर रेफर किया गया है.
मौके पर भारी भीड़ जमा : इस हादसे में बाराणी गांव के ही चार युवकों की मौत के चलते गांव के बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए. घटना की सूचना मृतकों और घायलों के परिजनों को दी गई है. मृतकों के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है.