Saturday, March 15, 2025

नागरिकों की आवाजाही पर रोक, 10 किमी के क्षेत्र में अलर्ट, बर्ड फ्लू को लेकर कहां अलर्ट हुआ प्रशासन?

Share

भोपाल एक्सपेरिमेंटल स्कूल की रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र के सोलापुर में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है.

Flu

मुंबई: महाराष्ट्र के सोलापुर में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है. इस बीच कौओं के बर्ड फ्लू से संक्रमित होने के कारण पशुपालन विभाग और जिला कलेक्टर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. कौओं की मौत के बात प्रशासन इस समय एक्शन मोड में आ गया है. जिस क्षेत्र में कौओं की मौत हुई है, उस क्षेत्र को स्प्रे कर सील कर दिया गया है.

सोलापुर में बर्ड फ्लू के प्रवेश से लोगों में डर का माहौल है. बता दें कि हाल ही में सोलापुर के छत्रपति संभाजी महाराज झील क्षेत्र और किला बाग क्षेत्र में कौओं, तीतरों और बत्तखों की मौत हो गई थी. बाद में सामने आया कि इस यह अप्राकृतिक मौत बर्ड फ्लू के कारण हुई है.

पशुपालन विभाग के निवारक उपाय
पशुपालन विभाग के अधिकारी भविष्य में सोलापुर शहर में बर्ड फ्लू के प्रसार को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. सोलापुर जिला कलेक्ट्रेट और नगर निगम कार्यालय ने निवारक उपायों की योजना बनाई है.

मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज लेबोरेटरी से मिली रिपोर्ट के बाद पशुपालन विभाग के अधिकारी शहर में विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक मृत कौवे में H5N1 वायरस पाया गया है.

पशुपालन विभाग एक्शन मोड पर
सोलापुर में कौओं की अप्राकृतिक मौत की जानकारी मिलने के बाद पशुपालन विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है. मृत कौओं की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल गई है और उसमें H5N1 वायरस पाया गया है. इसके चलते पशुपालन विभाग एक्शन मोड पर आ गया है. बीमार पक्षियों और मृत पक्षियों के सैंपल तत्काल जांच के लिए भेजे गए हैं.

सोलापुर-विजयपुर रोड पर छत्रपति संभाजी महाराज झील क्षेत्र और शहर के बीच में किलाबाग क्षेत्र में सर्वे किया गया है. दस किलोमीटर के दायरे में आने वाले इस क्षेत्र को अलर्ट क्षेत्र घोषित किया गया है. प्रभावित क्षेत्र में नागरिकों की आवाजाही और अन्य पक्षियों और जानवरों के ट्रांसपोर्ट पर रोक लगा दी गई है.

जिला कलेक्टर कार्यालय ने आदेश दिया है कि मृत पक्षियों का वैज्ञानिक तरीके से निपटान करने के लिए कम से कम तीन फीट गहरा गड्ढा खोदा जाए और उसमें चूने का पाउडर और पक्षियों को पूर्व अनुमति लेकर दफनाया जाए. आदेश में कहा गया है कि इस आदेश के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए पुलिस व्यवस्था की जाए.

Read more

Local News