नशेड़ी पति ने पत्नी को जहर खिलाकर मार डाला
मोतीपुर कथैया थाना क्षेत्र के ठिकहा असवारी गांव में आपसी विवाद को लेकर एक नशेड़ी पति ने अपनी पत्नी को पीटने के बाद जहर खिलाकर मार डाला. महिला उमेश राम की 30 वर्षीया पत्नी चंदा देवी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. घटना की सूचना पर पहुंचे चंदा देवी पिता व मोतीपुर थाना क्षेत्र के कुशाही निवासी महेश राम ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री की शादी 10 वर्ष पहले कथैया थाना क्षेत्र के ठिकहा निवासी ललन राम के पुत्र उमेश राम के साथ की थी. उसे दो लड़का और एक लड़की है. बताया कि बीती रात उनकी पुत्री व दामाद में घर बनाने को लेकर विवाद हुआ था. उनका दामाद हमेशा नशापान करता है. विरोध करने पर नशे की हालात में ही उसने चंदा के साथ मारपीट की और खाने में जहर मिलाकर खिला दिया. जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो पास के ही एक निजी क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती भी कराया, जहां उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी उसे मोबाइल पर मिली. बताया गया कि तबीयत खराब होने से चंदा देवी की मौत हो गयी है. जब वह पुत्री के घर पहुंचे तो ससुराल वाले घर छोड़कर फरार थे. तब घटना की सूचना पुलिस को दी. थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. फिर एफएसएल टीम ने घटनास्थल से सैंपल लिया. उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. मामले में महिला के मायके वालों को आवेदन देने को कहा गया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.