नवादा में ड्यूटी से लौट रहे दो राजस्वकर्मियों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में सीआई और नाजिर शामिल हैं।
बिहार के नवादा में एनएच-20 पर सड़क हादसे में दो राजस्व कर्मचारियों की मौत हो गई। इनमें से एक सिरदला के अंचल निरीक्षक एवं दूसरा नाजिर था। हादसा शनिवार की शाम करीब 6:30 बजे नेमदारगंज थाना क्षेत्र के पंचगावां के समीप स्थित ओवरब्रिज पर हुई। दुर्घटना के वक्त दोनों राजस्वकर्मी बाइक से सिरदला अंचल से नवादा स्थित अपने आवास पर लौट रहे थे। बताया जाता है कि इसी बीच ओवरब्रिज पर एक ही लेन में सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने बाइक को रौंद दिया।
सूचना पर पहुंची नेमदारगंज पुलिस ने दोनों को सदर अस्पताल भेजा। जहां अंचल निरीक्षक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि नाजिर की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतकों में हरिवंश यादव के पुत्र ओमप्रकाश एवं राजेश्वर प्रसाद के पुत्र अनुज कुमार शामिल हैं। ओमप्रकाश सिरदला में अंचल निरीक्षक एवं अनुज प्रसाद नाजिर के पद पर कार्यरत थे।
डीएम और एसडीओ पहुंचे अस्पताल
घटना की सूचना पर नवादा के डीएम रवि प्रकाश और सदर एसडीओ अखिलेश कुमार के अलावा सदर अंचल समेत विभिन्न अंचलों के अंचलाधिकारी एवं अन्य कर्मी सदर अस्पताल पहुंचे। अधिकारियों ने परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जतायी और हरसंभव सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
सिरदला अंचल के सीओ अभिनव कुमार ने बताया कि काम समाप्त करने के बाद दोनों कर्मी बाइक से रोज की तरह नवादा लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते में घटना हुई। पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर वे सदर अस्पताल पहुंचे। घटना कैसे हुई, इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। वहीं नेमदारगंज एसएचओ राजीव कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल लाया गया। टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चल सका है। अन्वीक्षण रिपोर्ट तैयार कर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
नवादा में रहते थे दोनों कर्मी
अनुज कुमार नालंदा जिले के इस्लामपुर के मूल निवासी हैं। जबकि ओमप्रकाश कौआकोल थाना क्षेत्र के दुमुहान के रहने वाले बताये जाते हैं। दोनों कर्मी नवादा में रहते थे। अनुज सदर ब्लॉक के एक क्वार्टर में रहते थे। जबकि ओमप्रकाश रामनगर में अपने आवास में रहते थे। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। रो-रोकर परिजनों का बुरा हाल था। अधिकारी व आसपास के लोग परिजनों को सांत्वना देने में जुटे थे
राजस्व अधिकारी में हुआ था प्रमोशन
बताया जाता है कि ओमप्रकाश का राजस्व अधिकारी के पद पर हाल ही में प्रमोशन हुआ था। रिलीव नहीं होने के कारण वे जॉइन नहीं कर सके थे। यह भी बताया जाता है कि करीब दो हफ्ते पूर्व उसी जगह पर ओमप्रकाश की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।