Wednesday, May 14, 2025

नवविवाहिता के हाथों की मेहंदी अभी नहीं सूखी थी, कुएं में मिला शव

Share

शादी कर ससुराल पहुंची विवाहिता की रहस्यमय ढंग से मौत

मधुपुर. थाना क्षेत्र के एक नवविवाहिता के हाथों की मेहंदी अभी नहीं सूखी थी कि शादी के अगले दिन ही उसका शव संदिग्ध अवस्था में कुएं से मिलाने से सनसनी फैल गयी. दरअसल, मंगलवार को क्षेत्र के नवाहार स्थित एक कुएं से नवविवाहिता का शव बरामद किया गया है. मृतका की पहचान जमुनियाटांड़ के धनंजय यादव की नवविवाहिता पत्नी आरती कुमारी (21) के रूप में की गयी है. घटना के बाद घर में मातम का माहौल है. परिजन स्तब्ध हैं. बताया जाता है कि आरती विवाह कर एक दिन पूर्व सोमवार को ही ससुराल जमुनियाटांड़ पहुंची थी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सारठ थाना क्षेत्र के उबिया की आरती की शादी मधुपुर थाना क्षेत्र के जमुनियाटांड़ निवासी धनंजय यादव के साथ रविवार की रात को धूमधाम से की गयी, जिसके बाद सोमवार को बारात के साथ धनंजय अपनी पत्नी को लेकर जमुनियाटांड़ लौटा. घर में विवाह व उत्सव का माहौल था. इधर, सोमवार रात को ही धनंजय की छोटी बहन की भी शादी थी. बहन की शादी को लेकर खुशी का माहौल था. रिश्तेदार व बाराती भी सोमवार शाम को पहुंच चुके थे. इस बीच नवविवाहिता आरती अपने दो-तीन ननद को साथ लेकर शौच के लिए घर से बाहर करीब साढ़े सात बजे शाम को निकली थी. अचानक वह वहां से गायब हो गयी, जिसके बाद शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे आरती के भाई के अलावा ससुराल वाले भी उसकी खोजबीन में जुट गये. रात भर खोजबीन करने के बाद भी कहीं पता नहीं चला. इस बीच मंगलवार दोपहर को उसका शव नवाहार स्थित एक कुआं से बरामद किया गया. बताया जाता है कि घर वाले जब कुआं में पानी लेने गये तो महिला का शव कुआं में देखा और इसकी सूचना गांव वाले समेत पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को निकाला. साथ ही उसकी पहचान पर परिजनों को भी जानकारी दी. बताया जाता है कि जमुनियाटांड़ से नवाहार करीब डेढ़ किलोमीटर दूरी पर स्थित है. रात को नवविवाहिता वहां कैसे पहुंची, इसकी जांच की जा रही है. इधर, नवविवाहिता के रहस्यमय ढंग से रात को गायब होने के उपरांत आनन-फानन में धनंजय की छोटी बहन का विवाह संपन्न कराया गया. पुलिस ने नवविवाहिता का शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया है. ———— मधुपुर थाना के नवाहार गांव की घटना रात को थी ननद की शादी

Table of contents

Read more

Local News