Friday, May 16, 2025

नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, अंतिम संस्कार से पहले आ धमकी पुलिस और फिर जो हुआ…

Share

सहरसा जिले के सोनवर्षा कचहरी थाना इलाके में एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत से सनसनी फैल गई. पुलिस ने अंतिम संस्कार से पहले शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Bihar News: सहरसा जिले के सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र से एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत की खबर सामने आई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अंतिम संस्कार से पहले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी मिली है कि मृतका के ससुराल वाले रात के अंधेरे में जल्दी-जल्दी शव का दाह संस्कार कर रहे थे. जैसे ही सोनवर्षा कचहरी पुलिस को सूचना मिली. पुलिस ने मौके पर जाकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका का नाम आंचल कुमारी (21) है. वह अमरपुर गांव वार्ड 03 की निवासी थी. मृतका के पति का नाम मिथलेश कुमार उर्फ उजरा है.

मौके से फरार ससुराल वाले

जानकारी के अनुसार पुलिस को देखते ही मृतका के ससुराल वाले मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मृतका का शव अमरपुर गांव के रामकुमार ठाकुर के खेत से गुरुवार देर रात बरामद किया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतका के माता-पिता दूसरे प्रांत में रहते हैं. मृतका के पति सलून चलाते हैं और इसी से परिवार का पालन-पोषण होता है. गुरुवार रात उसकी संदिग्ध मौत हो गई. जिसके बाद ससुराल वाले रात के अंधेरे में उसका दाह संस्कार करने लगे. ग्रामीणों को जैसे ही इसकी खबर लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस के पहुंचते ही ससुराल वाले सभी लोग मौके से फरार हो गए.

पुलिस ने जब्त किया शव

सोनवर्षा कचहरी थानाध्यक्ष अंजली कुमारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतका के मायके वालों को भी इसकी जानकारी दे दी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.

Table of contents

Read more

Local News