औरंगाबाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रघुनंदन बिगहा गांव में शादी के 14 दिन बाद ही एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. मृतका की पहचान उक्त गांव निवासी आकाश कुमार की पत्नी अंकिता कुमारी के रूप में हुई है. हालांकि ससुरालवालों ने बीमारी से मौत होने की बात कह रहे है. वहीं, मायके वालों द्वारा दहेज हत्या का आरोप लगाया जा रहा है.
औरंगाबाद में एक नवविवाहिता की मौत हो गयी है, जिस नवविवाहिता की मौत हुई है, उसकी शादी 20 अप्रैल को ही आकाश से हुई थी. रविवार की शाम सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतका के पिता सिमरा थाना क्षेत्र के बसडीहा टोले दुखी बिगहा गांव निवासी महेश चौहान ने बताया कि इसी वर्ष 20 अप्रैल को ससुराल वालों की सारी डिमांड पूरी करते हुए रघुनंदन बिगहा निवासी विजय चौहान के पुत्र आकाश कुमार चौहान के साथ शादी की थी. शादी के कुछ दिन बाद आकाश अपने घर से अंकिता को लेकर मायके आया था. एक रात रुकने के बाद वह अगले दिन अंकिता को भी अपने साथ ले गया. हालांकि, उस समय भी आकाश के साथ कुछ बातों को लेकर बहसबाजी हुई थी. इसके बाद अंकिता द्वारा जानकारी दी गयी की उसके ससुराल वाले दहेज स्वरूप सोने की चेन और एक बुलेट बाइक की मांग कर रहे है. हालांकि, शादी के दौरान कुछ नकद रुपये व एक बाइक दी गयी थी.
दहेज हत्या का आरोप
शनिवार की देर रात करीब डेढ़ बजे अचानक ससुराल वालों का कॉल आया कि अंकिता की मौत हो गयी. सूचना पर मायके वाले अंकिता के घर रघुनंदन बिगहा पहुंचे, तो देखा कि उसका शव कमरे में पड़ा है और मुंह से झाग निकल रहा है. घटना का कारण पूछने पर ससुराल वालों से बहसबाजी हुई. मायके वालों का आरोप है कि उसी पंचायत के मुखिया द्वारा सभी को बंधक बना लिया गया और जबरदस्ती हस्ताक्षर करवाया जा रहा था. कुछ देर बाद गांव के ही एक व्यक्ति की डांट फटकार कर हम सभी को छोड़ दिया गया. इसके बाद मायके वाले भागते फिरते मुफस्सिल थाना पहुंचे. हालांकि, उसके पहले ही सूचना पर मुफस्सिल थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गयी थी. इधर, ससुराल वालों का कहना है कि अंकिता का कुछ दिनों से तबीयत खराब चल रही थी. शनिवार को अचानक उसकी तबीयत अधिक खराब हो गयी तो अस्पताल लेकर गये, जहां उसकी मौत हो गयी.
शव लेकर घर पहुंचे परिजन
परिजन शव लेकर घर पहुंचे और घटना की सूचना मायके वालों को दी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अंकिता और आकाश दोनों के बीच पिछले कुछ वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. परिजनों की रजामंदी पर दोनों का विवाह कराया गया था. शादी के पहले से ही अंकिता की तबीयत खराब चल रही थी. जानकारी मिली कि घटना की सूचना पर जब मायके वाले उसके ससुराल पहुंचे, तो दोनों के बीच समझौता कराने को कहा गया. वैसे दोनों के बीच समझौता हो भी गया था. इधर, मायके वालों का कहना था कि शादी में दिये गये कुछ रुपये व सामान को लौटा दिया जाये. ससुराल वाले भी इसी बात पर मान गये. वैसे दोनों के बीच समझौता फाइनल होने के बाद लिखा पढ़ी की जा रही थी. इसी दौरान समझौता को लेकर मायके वालों ने अपनी डिमांड बढ़ा दी तो बात नहीं बन पायी. इसके बाद मुफस्सिल थाने की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी और परिजनों को सौंप दिया.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि रघुनंदन बिगहा में एक महिला की संदेहास्पद मौत हुई है. ससुरालवालों द्वारा बीमारी से मौत होने की बात बताई जा रही है तो मायके वालों द्वारा दहेज हत्या का आरोप लगाया जा रहा है. मृतका के पति व ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हालांकि नवविवाहिता की हत्या है या बीमारी से मौत हुई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका खुलासा होगा.