रेलवे ने बढ़ती भीड़ को देखते हुए नयी दिल्ली-भुवनेश्वर के बीच विशेष सुपरफास्ट एक्सप्रेस का परिचालन करने का निर्णय लिया है. रेलवे के इस निर्णय से बड़ी अबादी को यात्रा करने में राहत मिलेगी.
यात्रियों की सुविधा के लिए डीडीयू-सासाराम-गया के रास्ते नयी दिल्ली-भुवनेश्वर के बीच विशेष सुपरफास्ट आरक्षित एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 04060/04059 का 24 मई से संचालन शुरू होगा. यह ट्रेन नयी दिल्ली से 24 मई 2025 से 14 जून 2025 तक प्रत्येक शनिवार और भुवनेश्वर से 25 मई 2025 से 15 जून 2025 तक प्रत्येक रविवार को चलायी जायेगी. इस विशेष गाड़ी की कुल 4-4 ट्रिप लगायी जायेगी. इसकी जानकारी डीडीयू मंडल के मुख्य सूचना अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी. उन्होंने बताया कि इस गाड़ी की यात्रा नयी दिल्ली से प्रारंभ होकर गोविंदपुरी, प्रयागराज जंक्शन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, गया जंक्शन, कोडरमा, गोमो, आद्रा, बांकुरा, मिदनापुर, हिजली, जलेश्वर, बालासोर, जाजपुर रोड होते हुए भुवनेश्वर तक होगी.
नयी दिल्ली से चलने वाली गाड़ी
नयी दिल्ली से चलने वाली गाड़ी (04060) सुबह 9:30 बजे प्रस्थान करेगी और भुवनेश्वर में अगले दिन शाम 4:40 बजे पहुंचेगी. मार्ग में पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर यह रात 22:25 बजे पहुंचेगी व 22:35 बजे रवाना होगी. इसके बाद यह सासाराम में रात 23:40 बजे पहुंचेगी व 23:42 बजे प्रस्थान करेगी तथा गया जंक्शन पर सुबह 02:20 बजे पहुंचेगी और 02:25 बजे रवाना होगी. भुवनेश्वर से लौटने वाली गाड़ी (04059) भुवनेश्वर से 19:00 बजे रवाना होकर गया जंक्शन पर अगले दिन सुबह 08:45 बजे पहुंचेगी व 08:50 बजे प्रस्थान करेगी. सासाराम में सुबह 10:13 बजे आगमन और 10:15 बजे प्रस्थान का समय निर्धारित है और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर सुबह 11:30 बजे पहुंचेगी और 11:40 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन नई दिल्ली में अगले दिन रात में 00:30 बजे पहुंचेगी.
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का बगहा में ठहराव कराने की मांग
गोरखपुर से पाटलीपुत्र तक शीघ्र ही वदें भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन होगा. इसको लेकर जहां रेलवे की ओर से तैयारी जोर शोर से शुरू है. इधर, वाल्मीकिगनर लोक सभा सांसद सुनील कुमार ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव समेत रेलवे से संबंधित मांगों पर चर्चा की. सासंद ने बताया कि वे समस्तीपुर के मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव से मिलकर पूर्व में किये गए मांगों पर चर्चा किये. इसके साथ ही गोरखपुर से पाटलिपुत्र तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का ठहराव नरकटियागंज के अलावा बगहा में भी करने की मांग रखी गयी. उन्होंने बताया कि उनके लोक सभा क्षेत्र में नरकटियागंज की तरह बगहा भी महत्वपूर्ण स्टेशन है. यहां से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग पटना और गोरखपुर के लिए सफर करते हैं. खासकर बीमारी से संबंधित लोग पटना और गोरखपुर का रूख करते हैं. ऐसे में उक्त ट्रेन को ठहराव बगहा में भी होना जरूरी है.