चाईबासा में नक्सलियों के द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में एक सब इंस्पेक्टर शहीद हो गए हैं. उन्हें एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया था.
रांची: झारखंड के चाईबासा जिले में हुए आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के एक सब इंस्पेक्टर शहीद हो गए हैं. चाईबासा में हुए आईईडी ब्लास्ट में दो जवान घायल हुए थे जिन्हें इलाज के लिए रांची एयरलिफ्ट किया गया था.
सुनील ने तोड़ा दम
सीआरपीएफ 193 बटालियन के सब इंस्पेक्टर जीडी सुनील कुमार मंडल अपनी टीम के साथ नक्सलियों के खिलाफ अभियान में निकले हुए थे. इसी दौरान चाईबासा के छोटानागरा थाना क्षेत्र के जंगली क्षेत्र में नक्सलियों ने पहले से लगाई गई आईईडी में विस्फोट किया, जिसकी चपेट में आने से सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार मंडल और सीआरपीएफ जवान जीडी पार्थ घायल हो गए. ब्लास्ट की जानकारी मिलने के बाद आनन फानन में दोनों घायलों को एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया, लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार मंडल को मृत घोषित कर दिया.