Tuesday, April 8, 2025

नकदी व बाइक नहीं देने पर नवविवाहिता पर जानलेवा हमला का आरोप

Share

मधुपुर थाना क्षेत्र के जयंती गांव का मामला

मधुपुर. थाना क्षेत्र के जयंती गांव के गुड़ल दास ने बेटी के ससुरालवालों द्वारा दहेज में एक लाख नकद व बुलेट बाइक नहीं देने पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिये जाने का आरोप लगाते हुए रविवार को मधुपुर थाना में लिखित शिकायत की है. साथ ही बेटी के घायल अवस्था की तस्वीर भी पुलिस को मुहैया कराया है. घटना के संबंध में गुड़ल दास ने पुलिस को बताया कि पांच दिसंबर 2024 को उनकी बेटी करीना की शादी पाथरोल थाना क्षेत्र के लकरा गांव निवासी उत्तम दास के साथ धूमधाम से हुई थी. शादी के एक सप्ताह बाद से ही दामाद समेत ससुरालवाले उसकी बेटी करीना को प्रताड़ित करने लगे. दहेज में एक लाख रुपये व बुलेट बाइक की मांग करने लगा. बेटी जब काफी प्रताड़ित होने लगी तो उसने महिला थाना मधुपुर में इसकी लिखित शिकायत दी, जहां दोनों पक्षों को समझा-बूझाकर बॉन्ड पर विदा कर दिया गया. दोनों को तीन माह तक थाना में हाजिरी देने को कहा गया था. पिछले 25 मार्च को उसकी बेटी व दामाद महिला थाना में हाजिरी देकर गये थे. उसी रात ससुरालवालों ने बेटी को बुरी तरह से पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. गांववालों की सूचना पर जब वे बेटी के घर गये तो वह गंभीर रूप से घायल पड़ी थी. उसके सिर, हाथ-पैर में गंभीर चोट थी. उसको इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल मधुपुर लाया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए देवघर रेफर कर दिया. देवघर में प्राइवेट अस्पताल के आईसीयू में रखकर उसका इलाज किया गया. गुड़ल ने बताया कि वे जब रविवार को शिकायत लेकर थाना पहुंचे तो उसे स्थानीय थाना भेज दिया गया. जबकि स्थानीय थाना से महिला थाना का मामला बताकर भेज दिया गया.

Table of contents

Read more

Local News