सरायकेला: सिविल सेवा दिवस पर सोमवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला को प्रधानमंत्री लोक प्रशासन में उत्कृष्टता पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया. यह सम्मान आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम श्रेणी में देश के टॉप 5 प्रदर्शनशील प्रखंडों को प्रदान किया गया है. जिसमें गम्हरिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन का इनाम
बता दें कि सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम का क्रियान्वयन काफी बेहतर ढंग से हुआ है. इस कारण उपायुक्त को यह पुरस्कार दिया गया है. गम्हरिया प्रखंड ने देशभर में झारखंड का नाम रोशन करते हुए प्रधानमंत्री लोक प्रशासन में उत्कृष्टता पुरस्कार 2024 प्राप्त किया है.
गौरतलब है कि नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम की शुरुआत 7 जनवरी 2023 को की गई थी. इसका उद्देश्य देश के 500 पिछड़े प्रखंडों में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, आधारभूत ढांचा और सुशासन जैसे पांच प्रमुख क्षेत्रों में समग्र विकास सुनिश्चित करना है. गम्हरिया प्रखंड ने इन सभी मानकों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए यह उपलब्धि हासिल की है.
झारखंड के लिए गर्व का पल
इस उपलब्धि पर जिला प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों, पदाधिकारियों, कर्मियों और जनता का आभार व्यक्त किया है और सेवा की गुणवत्ता के साथ-साथ समग्र विकास को निरंतर गति देने की प्रतिबद्धता जताई है. यह पुरस्कार सिर्फ गम्हरिया प्रखंड के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे झारखंड राज्य के लिए एक गर्व का क्षण है.