Saturday, May 24, 2025

ध्रुव लखौरा के मुखिया किशोरी गिरफ्तार

Share

लखौरा पुलिस ने ध्रुव लखौरा पंचायत के मुखिया किशोरी सहनी को गिरफ्तार कर लिया.

मोतिहारी .’ ‘लखौरा पुलिस ने ध्रुव लखौरा पंचायत के मुखिया किशोरी सहनी को गिरफ्तार कर लिया. मुखिया पर लखौरा थाने में दर्जन भर आपराधिक मामले दर्ज है, जबकि तीन मामलों में मुखिया वांछित थे. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि शुक्रवार रात सूचना मिली कि आर्म्स एक्ट, रंगदारी व हत्या प्रयास के मामले में वांछित मुखिया किशोरी अपने घर आया है. सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि लखौरा थाना कांड संख्या 115-25 (आर्म्स एक्ट), कांड संख्या 94-25 व कांड संख्या 70-25 में किशोरी वांछित था. जबकि उसके उपर लखौरा थाने में एक दर्जन के करीब आपराधिक मामले पहले से दर्ज है, जिसमें वह जमानत पर था. छापेमारी में थानाध्यक्ष पंकज कुमार के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.

Table of contents

Read more

Local News