धुर्वा में दोहरे हत्याकांड का खुलासा हुआ है जिसमें खूंटी के एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि उसने नाबालिग से दुष्कर्म का बदला लेने के लिए दो युवकों की हत्या कर दी। पुलिस पूछताछ में जुटी है और जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तृत जानकारी देगी। वहीं इस हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपितों की भी तलाश जारी है
धुर्वा थाना क्षेत्र के गरसुल बांध के पास मिले दो युवकों के शव की पहचान के बाद पुलिस हत्या के पीछे के कारण का भी पता लगा चुकी है। सूत्रों के अनुसार इस हत्याकांड के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली है कि कुछ दिनों पहले दोनों युवकों ने मिलकर खूंटी जिले की एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था। पीड़िता का रिश्तेदार खुद जिले का कुख्यात अपराधी है। उसे घटना की जनकारी मिली, जिसके बाद वह गुस्से से पागल हो गया।
पार्टी करने के बहाने बुलाया
बदला लेने के प्लान के तहत उसने अपने कुछ गुर्गों को उनके पीछे लगाया, जो धीरे-धीरे उनसे घुलमिल गए। इसके बाद बीते शनिवार को उसने अपने गुर्गों के जरिए दोनों युवकों तक मैसेज भिजवाया कि धुर्वा के गरसुल बांध के पास एक पार्टी रखी गई है। गुर्गे दोनों को लेकर गरसुल बांध के पास पहुंचे और वहां उन्हें खिलाने-पिलाने के बाद मौका देखकर दोनों के गर्दन काटकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद बाइक और फोन लेकर फरार
शवों को वहीं छोड़कर सभी मृतकों की केटीएम बाइक और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। ये जानकारी गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपित ने पुलिस को दी है। हालांकि, पुलिस अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रही है। संभवत: शुक्रवार को प्रेस कान्फ्रेंस कर पुलिस पूरी जानकारी देगी।
कैसे हुई मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी
रांची और खूंटी पुलिस लगातार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही थी। टेक्निकल सेल की मदद से मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया गया
पूछताछ में उसने पहले तो पुलिस को घूमाने का प्रयास किया, लेकिन टेक्निकल सेल द्वारा जुटाए गए साक्ष्य एवं सख्ती के आग टूट गया। इसके बाद युवकों की हत्या करने की बात कबूल ली।
पूछताछ में उसने बताया कि हत्याकांड में उसके अलावा उसके चार-पांच और साथी शामिल हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपित कुख्यात अपराधी है। उसपर दर्जनों मामले दर्ज हैं।
क्या है मामला
धुर्वा थाना क्षेत्र के बालसिंरिंग स्थित गरसुल बांध के पास 11 मई को दो युवकों की सिर कटी लाश मिली थी। अगले दिन शवों की पहचान हुई। दोनों मृतक खूंटी थाना क्षेत्र के चामडी गांव के रहने वाले थे। उसके बाद पुलिस ने रिम्स के मार्चरी हाउस से दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए थे।
इसके बाद धुर्वा थाने में इंस्पेक्टर विमल किड़ो के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। हटिया डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में लगातार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही थी, जिसके बाद मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी हुई।