Monday, March 3, 2025

धनबाद रेल मंडल ने महाकुंभ के दौरान 3.65 करोड़ रुपए की कमाई की है. कुंभ के दौरान 76 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थी.

Share

PROFIT FROM DHANBAD RAIL DIVISION

धनबाद: महाकुंभ के अवसर पर प्रयागराज संगम में करोड़ों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई. ट्रेनों में करोड़ों की संख्या में लोगों ने सफर किया है. यात्रियों की इस भीड़ के कारण रेलवे ने भी काफी मुनाफा कमाया है. अगर धनबाद रेल मंडल की बात करें तो महाकुंभ के दौरान भीड़ को देखते हुए काफी तादाद में इस रेल मंडल से स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थी. इस दौरान कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाकर करीब 3 करोड़ 65 लाख रुपए की कमाई धनबाद रेल मंडल ने की है.

डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि महाकुंभ के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए कुल 76 कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थी. इनमें से 28 ट्रेन धनबाद स्टेशन से, डाल्टनगंज से 8 ट्रेन, चोपन से 4 ट्रेन, गोमो-पारसनाथ-बरकाकाना से 3-3 ट्रेन, बरवाडीह से 2 ट्रेन और गढ़वा-कोडरमा से 1-1 कुंभ स्पेशल ट्रेनों को चलाया गया. इसके साथ ही धनबाद डिवीजन होकर 23 कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थी.


डीआरएम ने बताया कि कुंभ को लेकर यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने को लेकर ज्यादा फोकस रहा है. यही वजह है कि धनबाद डिवीजन का लोडिंग में परफॉर्मेंस कम रहा और फरवरी माह में धनबाद डिवीजन दूसरे स्थान पर रहा. उन्होंने कहा कि बिलासपुर डिवीजन का लोडिंग 15.67 एमटी रहा. वहीं धनबाद डिवीजन का लोडिंग परफॉर्मेंस 15.23 एमटी रहा. इस तरह से धनबाद डिवीजन दशमलव 4 एमटी पीछे है. डीआरएम ने कहा कि धनबाद डिवीजन यह विश्वास दिलाता है कि मार्च महीने में लोडिंग में फिर से पहले स्थान को बरकरार रखेगा.

Read more

Local News