Friday, April 18, 2025

धनबाद में 2 जगहों पर NIA की ताबड़तोड़ छापामारी, गोदाम के अंदर घुसते ही टीम रह गई हैरान

Share

एनआईए की टीम ने धनबाद में दो जगहों पर ताबड़तोड़ छापामारी की है। चिरकुंडा में अमरजीत शर्मा के घर और बोरियो गांव में स्थित गोदाम में छापेमारी कर भारी मात्रा में जिलेटिन और विस्फोटक सामग्री बरामद की। टीम ने अमरजीत के भाई संजय शर्मा को पकड़कर गोदाम में छानबीन की।पता चला है कि अमरजीत बंगाल में अवैध रूप से विस्फोटक बेचता था।

धनबाद: एनआईए की टीम ने बुधवार को चिरकुंडा के लायकडीह निवासी अमरजीत शर्मा के आवास और कलियासोल प्रखंड के बोरियो गांव में स्थित गोदाम में छापेमारी की। गोदाम में प्रवेश करते ही टीम हैरान रह गई। टीम को भारी मात्रा में जिलेटिन एवं विस्फोटक सामग्री बरामद  मिली है।

मामले की जानकारी होते ही गांव के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। एनआईए की टीम अमरजीत के बड़े भाई संजय शर्मा को पकड़ कर उसे अमरजीत के गोदाम लाकर छापेमारी कर रही है। यहां से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद की गई है। जिसकी गिनती टीम कर रही है।

हालांकि, इस संबंध में एनआईए की टीम कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। अमरजीत उक्त गोदाम में पूर्व में मुर्गा फार्म खुले हुए था। लगभग 5 वर्ष पूर्व आंधी तूफान के दौरान एस्बेस्टस शीट उड़ गया था। उसके बाद से वह गोदाम में क्या काम करता था ग्रामीणों को इसकी कोई जानकारी नहीं है।

एनआईए टीम की छापेमारी के बाद ग्रामीण भौचक है। इधर पता चला है कि अमरजीत बंगाल में अवैध रूप से विस्फोटक की बिक्री करता है। इसका गलत इस्तेमाल भी हो रहा है।

50 किलो से ज्यादा अमोनियम नाइट्रेट मिला

छापेमारी में एनआईए की टीम को लगभग 50 किलो से ज्यादा अमोनियम नाइट्रेट मिला है। एमोनियम नाइट्रेट का का इस्तेमाल बम बनाने में होता है। साथ ही लगभग एक हजार पीस से ज्यादा जिलेटिन मिला है। टीम ने अमोनियम नाइट्रेट को वजन करने के लिए कांटा मंगवाया है।

Read more

Local News