Monday, March 10, 2025

धनबाद में होली पर्व को लेकर डीसी माधवी मिश्रा ने बैठक की, जिसमें उन्होंने पुलिस प्रशासन को विशेष निर्देश दिए.

Share

HOLI FESTIVAL

धनबाद: न्यू टाउन हॉल में होली पर्व को लेकर जिला शांति समिति की बैठक डीसी माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में की गई. जिसमें सिटी एसपी अजीत कुमार, सभी अनुमंडल डीएसपी, थाना प्रभारी, सीओ, बीडीओ और शांति समिति सदस्य उपस्थित रहे. शांति समिति की बैठक में होली पर्व आपसी सद्भाव के साथ मनाने की अपील की गई. विधि व्यवस्था, आपसी सद्भाव बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया. अवैध शराब की बिक्री पर रोक, लहरिया कट बाइक चालकों पर लगाम कसने तथा अश्लील गानों पर रोक की मांग उठाई गई.

बैठक में डीसी माधवी मिश्रा ने स्पष्ट निर्देश जारी कर दिया है कि होली में डीजे पर पूर्णतः रोक रहेगी. डीजे बजाने व अश्लील गाना बजाने पर संबंधित व्यक्ति पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. डीजे साउंड संचालन करने वालों से एक लिखित में लेने का निर्देश पुलिस को दिया गया है. जिसमें वह एक शपथ पत्र देंगे कि होली में उनके द्वारा कहीं भी डीजे नहीं लगाया जाएगा.

डीसी ने अभिभावकों से भी अपील की है उन्होंने अपनी अपील में कहा है कि अपने बच्चों विशेष कर युवा वर्ग पर निगरानी रखने की जरूरत है. डीसी ने कहा कि विधि व्यवस्था को लेकर कोई समझौता नहीं होगा. होली के दिन जुमे की नमाज भी है, ऐसे में पुलिस पदाधिकारियों को होली के दिन मस्जिदों के आसपास तथा संवेदनशील स्थानों पर स्टेटिक फोर्स की तैनाती करने के निर्देश दिए गए हैं.

सिटी एसपी अजीत कुमार ने कहा कि होली में हुड़दंग करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी. भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रहेगी. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को भी नहीं बख्शा जाएगा. उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.

Read more

Local News