Friday, March 14, 2025

धनबाद में होली के रंग में रंगे डीसी और एसएसपी नजर आए. डीसी-एसएसपी आवास में जमकर होली मनी.

Share

Dhanbad DC Celebrated Holi
  • धनबाद: पूरे कोयलांचल में होली की धूम देखने को मिल रही है. कौन अधिकारी, कौन आम आदमी पता ही नहीं चल पा रहा है. पुलिस कप्तान एसएसपी एचपी जनार्दनन के आवास पर होली मनाई गई. जहां जिले के तमाम डीएसपी समेत पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. रंग-अबीर लगाकर एक दूसरे को सभी ने होली की बधाई दी. इस दौरान झाल मंजीरा के साथ फगुआ गीत भी गाए गए. सभी फगुआ गीतों पर मस्ती करते दिखे.

वहीं डीसी माधवी मिश्रा के आवास पर भी होली का आयोजन किया गया. जिसमें एसएसपी, सिटी एसपी समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए. होली को लेकर डीसी आवास में विशेष व्यवस्था देखने को मिली. ऊपर में पानी के फव्वारे लगाए गए थे. फव्वारे से पानी की बारिश हो रही थी. डीसी और एसएसपी के साथ तमाम अधिकारी होली के रंग में सराबोर नजर आए.

DHANBAD DC CELEBRATED HOLI

डीसी और एसएसपी सभी एक रंग में नजर आए. ना कोई बड़ा पदाधिकारी और ना कोई छोटा पदाधिकारी, सभी एक समान लग रहे थे. सभी एक दूसरे के साथ बराबरी में होली मनाते नजर आए. इस दौरान एसएसपी ने होली पर लोगों को शुभकामनाएं भी दीं. उन्होंने कहा कि होली रंगों का त्योहार है. खुशी से लोग मनाते हैं. अगर कोई व्यक्ति होली नहीं खेलना चाहता है, तो उसके साथ जबरदस्ती होली ना खेलें. लोगों की आस्था का भी ख्याल रखना है.

एसएसपी ने कहा कि युवा वर्ग शराब पीकर होली खेलते हैं, जिससे हादसे होने की संभावना बढ़ जाती है. इसके लिए चेकिंग भी चलाई जा रही है. खुशी के माहौल को गम के माहौल में बदलने की कोशिश ना करें. यह मेरी युवाओं से अपील है. उन्होंने कहा कि हर जगह फोर्स की तैनाती की गई है. नमाज अदा करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. नमाज अदा करने के लिए आने-जाने वाले स्थान पर फोर्स पूरी तरह से तैनात है.

Read more

Local News