धनबादः होली से पूर्व महिलाओं को उम्मीद थी कि उन्हें मंईयां सम्मान योजना की राशि मिल जाएगी, लेकिन कई महिलाओं को निराशा हाथ लगी है. महिलाएं धनबाद के सदर अंचल कार्यालय का लगातार चक्कर लगा रही हैं, लेकिन होली के पहले उन्हें यह राशि नहीं मिली.
महिलाएं कार्यालय का चक्कर लगाने को विवश
भूली ए ब्लॉक से सीओ कार्यालय पहुंचीं रेखा देवी ने बताया कि दिसंबर से दौड़ रहे हैं, लेकिन कोई नहीं सुन रहा है. कभी चेक कर बताने की बात कहते हैं, कभी साइट नहीं खुलने की बात कही जाती है और कभी कहा जाता है कि लिंक फेल हो गया है. लगातार दौड़ाया जा रहा है, लेकिन कुछ न कुछ बहाना बनाकर लौटा दिया जाता है.
फॉर्म भरे 4 महीने बीत गए, पर नहीं मिला लाभ
वहीं बरमसिया से पहुंचीं सुमन देवी ने बताया कि फॉर्म भरे हुए चार महीने बीत गए, लेकिन एक बार भी मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिली है. कार्यालय पहुंचने पर कहा जाता है कि इंट्री हो गई है और राशि जल्द मिल जाएगी, लेकिन अब तक राशि नहीं मिली है.
कभी सर्वर डाउन तो कभी साइट बंद
वहीं कल्पना देवी बताती हैं कि वे चार महीने से लगातार कार्यालय का चक्कर काट रही हैं, लेकिन अब तक उन्हें मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिली है. इधर, कुम्हार पट्टी की रहने वाली रूबी देवी ने बताया कि अगस्त में मंईयां सम्मान योजना का फॉर्म भरा था. कार्यालय पहुंचने पर कहा जाता है कि सर्वर डाउन है. कभी कहा जाता है कि साइट बंद है. हम यह जानना चाहते हैं कि आठ महीने फॉर्म भरे हुए हो गए हैं आखिर मुझे मंईयां सम्मान योजना का लाभ मिलेगा या नहीं.
फीकी पड़ी महिलाओं की होली
वहीं भूली की रहने वाली मुन्नी देवी ने बताया कि वह एक महीने से कार्यालय का चक्कर लगा रही हैं, लेकिन कोई कुछ बताने को तैयार नहीं है. सभी महिलाओं ने सरकार से मांग की है कि उन्हें मंईयां सम्मान योजना का लाभ दिलाया जाए. होली पर उन्हें आस और उम्मीद थी कि यह राशि उन्हें मिलेगी, लेकिन होली जैसे पर्व में भी यह राशि नहीं दी गई है.
74 हजार आवेदन होल्ड पर
वहीं इस संबंध में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त पवन कुमार ने कहा कि इसका निदान बिल्कुल होगा. जिनकी एंट्री हो चुकी है, उन सभी लाभुकों के खाते में पैसा आना शुरू हो गया है. जिन महिलाओं के आवेदन में त्रुटियां पाई गई हैं उनका निदान भी 10 से 15 दिनों में हो जाएगा. उन्होंने बताया कि सीओ शशिकांत सिंकर से मिली जानकारी के अनुसार 74 हजार आवेदकों को फिलहाल होल्ड पर रखा गया है. उनके आवेदन में कई तरह की त्रुटियां पाई गई हैं.
फॉर्म में दिए गए बैंक अकाउंट नंबर और ऑनलाइन अकाउंट नंबर अलग-अलग मिले हैं. कुछ ऐसी त्रुटियों के कारण भी लाभुकों को होल्ड पर रखा गया है. उन्होंने बताया कि जो पुरानी एंट्री हैं पहले उन्हें दुरुस्त किया जा रहा है. दुरुस्त होने के बाद सभी को लाभ मिलने लगेगा.