धनबादः जिले के कतरास थाना क्षेत्र भटमुरना मोड़ के समीप मंगलवार को कार और बाइक के बीच जोरदार टक्कर में बाइक सवार शख्स समेत तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलने के बाद कतरास पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उठाकर इलाज के लिए धनबाद ले जा रही थी, लेकिन रास्ते में ही एक शख्स ने दम तोड़ दिया. मृत शख्स की पहचान बेहराकुदर निवासी दीनदयाल सिंह के रूप में की गई है.
मुआवजे की मांग पर सड़क जाम
वहीं घटना से आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ एनएच 32 कतरास-राजगंज सड़क को जाम कर दिया. इस कारण सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. इधर, सड़क जाम की सूचना पर कतरास थाना प्रभारी असित कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों से सड़क जाम हटाने को कहा. इस बात पर स्थानीय लोग भड़क गए.
थाना प्रभारी पर पैसा लेने का आरोप
काफी देर कर दोनों ओर से काफी कहासुनी हुई. स्थानीय लोगों ने थाना प्रभारी पर दूसरे पक्ष से पैसा लेने का आरोप लगाया. यह बात कहते ही थाना प्रभारी आग बबूला हो गए. थाना प्रभारी को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा. फिलहाल पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.

पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल
वहीं घटना के संबंध में मृतक का भतीजा संदीप कुमार ने कहा कि पुलिस का रवैया हमलोगों के प्रति सही नहीं है. चाचा की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई है.हमलोगों के प्रति संवेदना न दिखाते हुए थाना प्रभारी दुर्घटनाग्रस्त कार को हटवाने और गाड़ियों को पार कराने में लगे हुए हैं. हमलोगों को उदंड कहा जा रहा है. जबकि हमलोग शांतिपूर्ण तरीके से मुआवजा देने और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस की कार्यशैली सही नहीं है.