Wednesday, April 2, 2025

धनबाद में सड़क दुर्घटना में एक शख्स की मौत हो गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया.

Share

धनबादः जिले के कतरास थाना क्षेत्र भटमुरना मोड़ के समीप मंगलवार को कार और बाइक के बीच जोरदार टक्कर में बाइक सवार शख्स समेत तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलने के बाद कतरास पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उठाकर इलाज के लिए धनबाद ले जा रही थी, लेकिन रास्ते में ही एक शख्स ने दम तोड़ दिया. मृत शख्स की पहचान बेहराकुदर निवासी दीनदयाल सिंह के रूप में की गई है.

मुआवजे की मांग पर सड़क जाम

वहीं घटना से आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ एनएच 32 कतरास-राजगंज सड़क को जाम कर दिया. इस कारण सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. इधर, सड़क जाम की सूचना पर कतरास थाना प्रभारी असित कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों से सड़क जाम हटाने को कहा. इस बात पर स्थानीय लोग भड़क गए.

Accident On NH 32 In Dhanbad

थाना प्रभारी पर पैसा लेने का आरोप

काफी देर कर दोनों ओर से काफी कहासुनी हुई. स्थानीय लोगों ने थाना प्रभारी पर दूसरे पक्ष से पैसा लेने का आरोप लगाया. यह बात कहते ही थाना प्रभारी आग बबूला हो गए. थाना प्रभारी को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा. फिलहाल पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.

Accident On NH 32 In Dhanbad

पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल

वहीं घटना के संबंध में मृतक का भतीजा संदीप कुमार ने कहा कि पुलिस का रवैया हमलोगों के प्रति सही नहीं है. चाचा की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई है.हमलोगों के प्रति संवेदना न दिखाते हुए थाना प्रभारी दुर्घटनाग्रस्त कार को हटवाने और गाड़ियों को पार कराने में लगे हुए हैं. हमलोगों को उदंड कहा जा रहा है. जबकि हमलोग शांतिपूर्ण तरीके से मुआवजा देने और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस की कार्यशैली सही नहीं है.

Read more

Local News