Tuesday, April 1, 2025

धनबाद में लोगों ने ईद की नमाज अदा की. एक-दूसरे को बधाई दी.

Share

धनबाद: इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार रमजान के बाद शव्वाल की पहली तारीख को ‘ईद उल फितर’ मनाई जाती है. ईद उल फितर के साथ ही माह-ए-रमजान का समापन हो जाता है. सोमवार को देश भर में ईद-उल-फितर धूमधाम से मनाई जा रही है.

धनबाद की सभी ईदगाह और मस्जिदों में बहुत बड़ी तादाद में लोग इकट्ठा हुए और नमाज अदा की. ईद की नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी. इस मौके पर बच्चे काफी उत्साहित नजर आए. वहीं, बड़े, बुजुर्ग सभी अल्लाह का शुक्रिया अदा करते दिखाई दिए. शहर के तालडंगा ईदगाह, शिवलीबाड़ी रहमत नगर के ईदगाह से बहुत ही खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं.

मौके पर निरसा के विधायक अरुप चटर्जी, जिप सदस्य गुलाम कुरैशी और प्रशासन के लोग उपस्थित रहे. सभी ने ईद की बधाइयां दी, बड़ी मस्जिद के इमाम मौलाना मसूद अजहर कादरी ने कहा कि यह पर्व भाईचारगी का पर्व है. अल्लाह के हर बंदे आज के दिन एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाइयां देते हैं. अल्लाहताला सभी को खुशियां दे और देश में अमन चैन बनी रहे.

eid-ul-fitr-celebrated-with-great-pomp-in-dhanbad

पूर्व विधायक अरुप चटर्जी ने कहा कि अल्लाहताला सभी की मुराद को पूरा करें और झारखंड के सभी लोग शांति के साथ भाईचारगी निभाए. गुलाम कुरैशी ने कहा कि ईद भाईचारगी का संदेश देता है. एक माह कठिन परिश्रम से रोजा रखते हैं और ईद के दिन एक दूसरे से गले मिलकर बधाई देते हैं. यह मोहब्बत का पैगाम लेकर आता है.

इस मौके पर उपस्थित सीओ कृष्णा मरांडी ने कहा कि पूरे शिद्दत के साथ बड़े ही शांति ढंग से ईद मनाई जा रही है. जेएमएम के पूर्व जिला अध्यक्ष ने कहा कि हिंदुस्तान में आज बड़े ही हर्षोल्लास के साथ भाईचारगी का पर्व मनाया जा रहा है. अल्लाह से दुआ करता हूं कि उनकी रहमत सभी पर बरसती रहे.

eid-ul-fitr-celebrated-with-great-pomp-in-dhanbad

Read more

Local News