
दो दिनों तक दोनों दिशाओं में ट्रायल के बाद तीन अप्रैल को परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर ट्रैक को दुरुस्त किया जाएगा.
हावड़ा-नई दिल्ली रेल मार्ग पर 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनों का परिचालन किया जाना है. मंगलवार को इसका ट्रायल किया गया. धनबाद रेल मंडल के मानपुर से प्रधानखंता तक 200 किमी रेल मार्ग पर 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से स्पीड ट्रायल हुआ. इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों ने ऑसिलेशन माॅनिटरिंग सिस्टम (ओएमएस) कार से पटरियों पर प्रभाव, ट्रेन के ज्यादा हिलने की समस्या जैसी दिक्कतों को रिकार्ड किया. बुधवार को धनबाद के प्रधानखंता से मानपुर तक 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से स्पीड ट्रायल होगा. दो दिनों तक दोनों दिशाओं में ट्रायल के बाद तीन अप्रैल को परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर ट्रैक को दुरुस्त किया जाएगा. चार अप्रैल को पूर्व मध्य महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह धनबाद से मानपुर तक 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से स्पीड ट्रायल करेंगे. उनके साथ मुख्यालय के अन्य अधिकारियों के साथ धनबाद डीआरएम भी मौजूद रहेंगे.
गोमो होकर रांची-नई दिल्ली स्पेशल चार को :
गोमो स्टेशन होकर रांची से नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी. रेलवे की ओर से जारी सूचना के अनुसार ट्रेन संख्या 02819/02820 रांची-नई दिल्ली-रांची स्पेशल में स्लीपर कोच हैं. ट्रेन में फिलहाल बुकिंग शुरू नहीं की गयी है. ट्रेन संख्या 02819 रांची-नई दिल्ली स्पेशल चार अप्रैल को रांची से अपराह्न 2.00 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 06.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में 02820 नई दिल्ली-रांची स्पेशल पांच अप्रैल को नई दिल्ली से शाम 07.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 08:15 बजे रांची पहुंचेगी. स्पेशल ट्रेन एनएससीबी गोमोह, गया, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज और गोविंदपुरी स्टेशनों पर रुकेगी.
परिवर्तित मार्ग से चलेगी एलेप्पी-धनबाद एक्सप्रेस :
सलेम डिवीजन में विभिन्न सेक्शन पर इंजीनियरिंग कार्यों को सुविधाजनक बनाने के लिए फिक्स्ड टाइम कॉरिडोर ब्लॉक को मंजूरी दी गयी है. इसके कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा. ऐसे में एलेप्पी-धनबाद एक्सप्रेस के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है. रेलवे ने इसकी सूचना जारी कर दी है. 11 से 15 और 17 से 21 अप्रैल तक एलेप्पी से प्रस्थान करने वाली 13352 एलेप्पी -धनबाद एक्सप्रेस पोदनूर और इरुगुर के रास्ते चलायी जायेगी. पोदनूर में अतिरिक्त ठहराव होगा.