धनबाद: जिले में बीसीसीएल में कोयले का प्रोडक्शन चोरों के लिए लिया किया जा रहा है. यह कहना है कोल डंप में ट्रक लोडिंग करने वाले मजदूरों का. आक्रोशित मजदूरों ने कोयला चोरी के खिलाफ जमकर हंगामा किया. मजदूरों ने कोयले की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ जवानों को खरी खोटी भी सुनाई. बीसीसीएल प्रबंधन पर कोयला चोरी करने का आरोप लगाते हुए मजदूरों ने मीडिया के समक्ष जमकर अपनी भड़ास निकली.
कोल डंप के उपाध्यक्ष मनोज निषाद ने कहा कि तेतुलमारी कोलियरी में 4 हजार टन के कोयले का डीओ आया है. लेकिन पिछले कई दिनों से 14 चक्का ट्रक में लोडिंग नहीं करने दिया जा रहा है. 12 चक्का ट्रक में लोडिंग कराने की बात बीसीसीएल प्रबंधन कह रही है, जबकि मजदूरों का कहना है कि 12 चक्का ट्रक खास कोयला लोडिंग के लिए अभी नहीं मिलता है.
मनोज निषाद ने कहा कि यहां आउटसोर्सिंग के अधिकारियों और कोयला तस्करों की मिलीभगत से सिर्फ कोयले की चोरी हो रही है. उन्होंने कहा कि सीआईएसएफ की मिलभगत भी इस कोयला चोरी में है. उन्होंने कहा कि लोकल सेल के लिए कोयला नहीं दिया जा रहा है. कोयले की मांग के लिए आंदोलन करना पड़ता है, लेकिन कोयला चोरों को आसानी से मिल जाता है.
कोल डंप के अध्यक्ष अशोक ठाकुर ने कहा कि पिछले 18 महीने से रोड सेल बंद कर रखा है. बीसीसीएल के द्वारा कोयला उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. जिस कारण ट्रकों में कोयला लोडिंग करने वाले सैकड़ों मजदूरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. बीसीसीएल, आउटसोर्सिंग और सीआईएसएफ की मिलीभगत से कोयले की चोरी चल रही है. जिसका खामियाजा मजदूरों को उठाना पड़ रहा है. ऐसे आउटसोर्सिंग को ब्लैक लिस्ट कराने की मांग मजदूरों ने की है.