धनबाद: जिले में आई तेज आंधी और बारिश से लोगों को काफी नुकसान हुआ है. इसके साथ ही इलाके में बिजली भी बाधित हो गई है. जिले के लोयाबाद थाना क्षेत्र के सात नंबर मोहल्ले में सोमवार की शाम तेज आंधी और बारिश के दौरान वर्षों पुराना एक विशालकाय पीपल का पेड़ अचानक गिर गया.
पेड़ गिरने से डॉ अफाक खान की कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. आंधी के दौरान कार पेड़ के नीचे खड़ी थी. जिससे उसका पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इसके अलावा इलाके में राजू नामक व्यक्ति के घर पर भी पेड़ गिर गया है. जिससे उसके घर के दो कमरों की छत पर लगा अलबेस्टर टूट गया है. इस हादसे से इलाके की बिजली आपूर्ति ठप हो गई और लोयाबाद सात नंबर के सैकड़ों घर अंधेरे में तब्दील हो गए.
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस घटना से लाखों का नुकसान हुआ है. घटना के काफी समय बीत जाने के बावजूद न तो कोई प्रशासनिक अधिकारी और न ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है. इससे लोगों में काफी आक्रोश है. ग्रामीणों ने जल्द ही राहत और मरम्मत कार्य की मांग की है.
दूसरी ओर, बारिश ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. भारी बारिश के कारण कई घरों में पानी घुस गया है. जिसके कारण घर में रहने वाले लोग किसी तरह पानी निकालने की कोशिश कर रहे हैं. मौसम विभाग ने पहले ही इलाके में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे वज्रपात से बचने के लिए खुले स्थानों पर न जाएं.