Sunday, April 20, 2025

धनबाद में जेएमएम के 53वें स्थापना दिवस समारोह की तैयारी

Share

धनबाद: जिले के गोल्फ ग्राउंड रणधीर वर्मा स्टेडियम में जेएमएम 53 वां स्थापना दिवस मनाएगा. कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोर शोर से की जा रही है. गोल्फ ग्राउंड में पंडाल सजाने में कारीगर जुटे हुए हैं. मौके पर पार्टी के नेता कार्यकर्ता पहुंचकर पंडाल को तैयार करवा रहे हैं. वहीं कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था की तैयारी कर रही है. कार्यक्रम स्थल का जायजा डीसी माधवी मिश्रा, एसएसपी एचपी जनार्दनन ने लिया. प्रशासन द्वारा कार्यक्रम को लेकर जेएमएम नेताओं से जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

मुख्यमंत्री समेत पार्टी के सांसद व विधायक होंगे शामिल

राज्य में सरकार बनने के बाद पहली बार गांडेय विधायक सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी शामिल होंगी. पिछले स्थापना दिवस के समय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल में थे. जिसकी वजह से स्थापना दिवस काफी सादगी के साथ मनाया गया था. इस बार पूर्ण बहुमत के साथ राज्य में सरकार जेएमएम गठबंधन की बनी है. जिससे जेएमएम कार्यकर्ताओ में भारी उत्साह है.

वहीं विधायक मथुरा महतो ने कहा कि जेएमएम का 53 वां स्थापना दिवस 4 फरवरी को गोल्फ ग्राउंड में मनाया जाएगा. मुख्यमंत्री के साथ गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी शामिल होंगी. महिलाएं कल्पना सोरेन को सुनने, देखने भारी संख्या में आएंगी. उन्होंने कहा कि इस बार ऐतिहासिक भीड़ स्थापना दिवस में जुटने वाली है. महानगर जिला अध्यक्ष ने कहा कि पिछली बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भाजपा ने षड्यंत्र के तहत जेल भिजवाने का काम किया था

कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर एसएसपी एचपी जनार्दनन ने कहा कि राज्य में सरकार बनने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन धनबाद पार्टी के स्थापना दिवस में शामिल होंगे. गिरिडीह, जामताड़ा, बोकारो जिले के कार्यकर्ता पहुचेंगे. कार्यक्रम में भारी भीड़ होने की उमीद है. इसे लेकर सुरक्षा और ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया गया है.

Read more

Local News