झारखंड की कोयलानगरी धनबाद में आज बुलडोजर गरजा. मजिस्ट्रेट की निगरानी में बीसीसीएल के अवैध कब्जावाले आवास को ध्वस्त कर दिया गया. कई बार नोटिस भेजने के बाद भी अधिवक्ता सोमनाथ चटर्जी ने बीसीसीएल का आवास खाली नहीं किया था. अधिवक्ता सोमनाथ चटर्जी ने ही धनबाद सांसद ढुलू महतो के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कराया था.
सिजुआ (धनबाद),धनबाद से बीजेपी सांसद ढुलू महतो के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में झारखंड हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल करानेवाले अधिवक्ता सोमनाथ चटर्जी के आवास पर बुधवार को बुलडोजर गरजा. मजिस्ट्रेट की निगरानी में जेसीबी ने अधिवक्ता का घर ध्वस्त कर दिया. अधिवक्ता सोमनाथ चटर्जी ने लंबे अरसे से बीसीसीएल के आवास पर कब्जा कर रखा था. सोमनाथ के आवास पर अचानक की गयी इस कार्रवाई से सभी अवैध कब्जाधारियों में हंड़कप मच गया है
नोटिस के बाद भी नहीं कर रहे थे आवास खाली
धनबाद के सिजुआ एरिया की मोदीडीह कोलियरी के पुराना एरिया के समीप स्थित स्टफ क्वार्टर में अधिवक्ता सोमनाथ चटर्जी रहा करते थे. उनकी मां पहले बीसीसीएल में कार्यरत थीं. बाद में जब वह सेवानिवृत हो गयी थीं, तब उन्होंने आवास को खाली नहीं किया था. तीन वर्ष पहले सोमनाथ की मां का निधन हो गया था. इसके बाद भी आवास को खाली नहीं किया गया था. इस मामले में बीसीसीएल ने कई बार नोटिस देकर आवास खाली करने को कहा, लेकिन उन्होंने बीसीसीएल का आवास खाली नहीं किया. आखिरकार बीसीसीएल के आग्रह पर अवैध कब्जेवाले आवास पर कार्रवाई की गयी.
अवैध कब्जे से मुक्त कराने की लगायी थी गुहार
तब बीसीसीएल ने धनबाद जिला प्रशासन से आवास को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की गुहार लगायी थी. आज बुधवार को एसडीएम ने मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर आवास खाली कराने का निर्देश दिया. इसके बाद बुलडोजर ने आवास को ध्वस्त कर दिया. इसके पहले बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गयी थी. सीआईएसएफ के जवान तैनात किए गए थे.