धनबाद में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कई बड़ी घोषणा की है. उन्होंने धनबाद में एक नया मेडिकल कॉलेज खोलने का एलान किया है.
धनबादः झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने रविवार को धनबाद में बड़ी घोषणा की है. एक निजी अस्पताल के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करने कोयला नगरी पहुंचे इरफान अंसारी ने धनबाद को मेडिकल हब बनाने की बात कही है. साथ ही पीपीपी मोड एक और मेडिकल कॉलेज खोलने का एलान किया.
स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने रविवार को धनबाद के सरायढेला में एक निजी अस्पताल का उद्घाटन किया. इस दौरान मंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर निजी अस्पताल प्रबंधन द्वारा केक काटा गया और और मंत्री इरफान अंसारी को बधाई दी गई.
कार्यक्रम के समापन के बाद स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि धनबाद को मेडिकल हब बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि धनबाद में 500 बेड का एक अतिरिक्त अस्पताल जल्द ही तैयार किया जाएगा. यह कदम स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने और लोगों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए उठाया जा रहा है.
राज्य में 5 नए मेडिकल कॉलेजों का होगा निर्माण
मंत्री इरफान अंसारी ने बताया कि राज्य सरकार प्रथम चरण में पांच नए मेडिकल कॉलेजों का निर्माण करने जा रही है. इसके लिए पीपीपी मोड पर सरकार मेडिकल कॉलेज खोलने का अवसर प्रदान कर रही है. इच्छुक लोगों से अपील की गई है कि वे आगे आएं, क्योंकि सरकार उन्हें पूरा सेटअप तैयार करके देगी.
वहीं मरीजों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था को कारगर बनाने के लिए राज्य में 300 नई एम्बुलेंस उतारी जाएगी. इसके अलावा पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों के लिए 300 बाइक एम्बुलेंस उतारने की भी योजना बनाई गई है. यह कदम दूरस्थ इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए राहत भरा साबित होगा.