Wednesday, April 30, 2025

धनबाद में एक लड़की घर पर खड़ी बारात छोड़कर भाग गई और अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली.

Share

धनबाद: पिता ने बेटी के लिए बड़े अरमानों से शादी का मंडप सजाया था, लेकिन बेटी को दूल्हा रास नहीं आया. जिसके बाद बेटी प्रेमी संग फरार हो गई और मंदिर में जाकर शादी कर ली. पिता की शिकायत पर पुलिस ने दोनों को गया से पकड़ लिया है. यह घटना जिले के टुंडी थाना क्षेत्र कदैया पंचायत की है.

प्रेमी के साथ मंदिर में रचाई शादी

दरअसल, टुंडी थाना क्षेत्र के कदैया पंचायत की रहने वाली लक्ष्मी कुमारी का प्रेम प्रसंग गांव के ही एक युवक से कई साल से चल रहा था. लेकिन लड़की के पिता ने अपनी बेटी की शादी कहीं और तय कर दी. लड़की को लड़का पसंद नहीं था. वह प्रेमी के साथ ही शादी करना चाहती थी. इसलिए वह मौका देख अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. जिसके बाद उसके पिता ने लड़की के घर से भाग जाने की रिपोर्ट टुंडी थाना में दर्ज करवाई. जिसके बाद पुलिस ने लड़की को प्रेमी के साथ बिहार के गया से बरामद किया और थाने ले आई.

पुलिस ने लड़की के परिजनों को इसकी जानकारी दी. लेकिन लड़की के पिता थाना नहीं पहुंचे और अपनी बेटी को अपनाने से इनकार कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों जोड़े को प्रेमी के परिजन को सौंप दिया. प्रेमी के परिवार ने बहू को स्वीकार कर लिया और स्थानीय मुखिया की मौजूदगी में दोनों की शादी मंदिर में करा दी. इस पर नवविवाहित प्रेमी युगल ने कहा कि दोनों शादी कर खुश हैं. स्थानीय मुखिया ने कहा कि लड़के वाले ने बहू के रूप में लड़की को स्वीकार कर लिया है. अलग जाति होने के कारण लड़की के घर वाले नहीं आए. समाज की मौजूदगी में दोनों की शादी करा दी गई.

girlfriend-ran-away-from-home-and-married-her-lover-in-dhanbad

Read more

Local News