धनबाद: शहर में इन दिनों एक घर रहस्य बन गया है. पूरा परिवार घर में रह रहा है. घर में हो रही घटनाओं से परिवार के लोग डरे हुए हैं और हैरान भी. जिले के हीरापुर स्थित मास्टर पाड़ा के बनर्जी निवास में पिछले पांच दिनों से अजीबोगरीब घटनाएं हो रही हैं.
घर में रखे सामान में अचानक आग लग जा रही है. लेकिन इसके पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. आग लगने पर दमकल की टीम को बुलाया गया. आग पर तुरंत काबू पा लिया गया, लेकिन दमकल विभाग भी आग लगने के कारणों का पता नहीं लगा सका है.
परिवार के लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार आग लगने की ये रहस्यमयी घटनाएं हो रही हैं. शनिवार और रविवार को पांच से अधिक बार आग लग चुकी है. स्थिति इतनी भयावह हो गई कि इनवर्टर की बैटरी तक ब्लास्ट हो गई. परिवार के लोगों के मुताबिक जमीन गर्म होते ही आग लग जाती है. बर्तन में रखे चावल और मैगी का पैकेट भी छूते ही आग पकड़ लेता है. परिवार ने इलेक्ट्रिशियन को भी बुलाया, लेकिन आग लगने के पीछे का असली कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. रहस्यमयी आग लगने से पूरा परिवार दहशत में है और स्थानीय प्रशासन भी इस अनोखी घटना की जांच में जुट गया है.
घर में स्वतः आग लगने की घटना की जांच धनबाद अग्निशमन विभाग के प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद सिंह के नेतृत्व में दो दिनों तक की गई. मकान दो मंजिला है. अग्निशमन विभाग की टीम ने ऊपरी और निचले दोनों आवासों की जांच की. अग्निशमन विभाग की टीम मकान के ग्राउंड फ्लोर की जांच कर रही थी, तभी सूचना मिली कि ऊपरी मंजिल पर रखे कपड़ों में आग लग गई है. जिसके बाद जांच टीम ने ऊपरी मंजिल की भी जांच की.
दो दिनों तक घंटों चली जांच में अग्निशमन विभाग किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सका. अग्निशमन विभाग ने अपनी रिपोर्ट डीसी को सौंप दी है. अब इस घटना की जांच के लिए सिंफर के वैज्ञानिकों को पत्र लिखा गया है. साथ ही एसएसपी को भी जांच की जिम्मेदारी दी गई है. सिंफर देश के नामी शोध संस्थानों में से एक है. अब सिंफर के वैज्ञानिक यह पता लगाएंगे कि घर में रखे सामान में स्वतः आग कैसे लग रही है.