धनबादः होली को लेकर धनबाद प्रशासन अलर्ट है. रंगों का त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण संपन्न कराने के लिए डीसी माधवी मिश्रा, एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन और अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) पीयूष सिन्हा ने संयुक्त आदेश जारी किया है. सुरक्षा के मद्देनजर जिले को सात जोन में बांटा गया है. जिसमें कतरास, धनबाद, चिरकुंडा, तोपचांची, झरिया, गोविंदपुर और टुंडी जोन शामिल हैं. सभी जोन में जोनल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, सभी थाना और ओपी में पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी मौजूद रहेंगे. साथ ही सभी थाना क्षेत्र में पुलिस का मोटरसाइकिल दस्ता लगातार भ्रमणशील रहेगा.
कंट्रोल रूम चार दिनों तक कार्यरत रहेगा
होली के अवसर पर 13 मार्च को दोपहर 2:00 बजे से 16 मार्च की सुबह 6 बजे तक जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा. अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार जिला नियंत्रण कक्ष के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे. जबकि डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार पुलिस पदाधिकारी के वरीय प्रभार में रहेंगे.जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0326-2311217, 0326- 2311807 एवं 112 है.
अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ होगी कार्रवाई
वहीं होली के अवसर पर मादक पदार्थ और अवैध शराब की बिक्री करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए सभी उत्पाद निरीक्षक और अवर उत्पाद निरीक्षक कंट्रोल रूम में मौजूद रहेंगे. इससे संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर कंट्रोल रूम से दंडाधिकारी पुलिस के साथ संबंधित स्थल पर पहुंचकर कार्रवाई करेंगे.
सभी थाना और ओपी में मजिस्ट्रेट रहेंगे तैनात
जिले के सभा थाना और ओपी में पुलिस पदाधिकारियों के साथ-साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. वहीं धनबाद थाना, बैंक मोड़, सरायढेला, झरिया, निरसा, गोविंदपुर, टुंडी, बाघमारा, कतरास सहित 45 थाना क्षेत्र में विशेष निगरानी रखी जाएगी.
भ्रमणशील रहेगा पुलिस का मोटरसाइकिल दस्ता
होली के अवसर पर पुलिस का मोटरसाइकिल दस्ता लगातार भ्रमणशील रहेगा. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी, सभी एसडीपीओ, साइबर डीएसपी, साइबर थाना प्रभारी व्हाट्सएप ग्रुप सहित विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार नजर बनाए रखेंगे.
अस्पतालों में डॉक्टरों की टीम रहेगी तैनात
वहीं होली को लेकर सेंट्रल हॉस्पिटल और शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सुपरिंटेंडेंट को इमरजेंसी वार्ड में चिकित्सकों की टीम प्रतिनियुक्ति करने का आदेश दिया गया है. जबकि सिविल सर्जन को जिला नियंत्रण कक्ष में पालीवार मेडिकल टीम, सभी आवश्यक जीवन रक्षक दवाइयों की उपलब्धता, जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्रों में 24 घंटे चिकित्सक, एएनएम सहित स्वास्थ्य कर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का आदेश है.
रद्द की गई छुट्टी
एसडीएम राजेश कुमार ने बताया कि होली के मद्देनजर तैयारी पूरी कर ली गई है. जिनकी भी ड्यूटी होली के दौरान लगी है उनकी छुट्टी रद्द कर दी गई है. शांति समिति की बैठक में भी डीसी माधवी मिश्रा ने होली के दौरान ड्यूटी पर प्रतिनियुक्ति किए सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के छुट्टी रद्द करने के निर्देश दिया था.उन्होंने कहा कि हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करेगा.