धनबाद: गोमो सिकलाइन रेलवे यार्ड में खड़ी एक कोच में भीषण आग लग गई. इससे रेल कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई. रेल कर्मियों ने घटना की जानकारी अपने वरीय अधिकारियों को दी, जिसके बाद सबसे पहले फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचीं और फिर अन्य रेल कर्मी भी मौके पर पहुंचे. राहत की बात है कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है. साथ ही आसपास खड़ी अन्य कोच को भी सुरक्षित बचा लिया गया है.
चीफ रेलवे यार्ड सत्यनारायण झा के मुताबिक रविवार सुबह करीब चार बजे यार्ड में खड़ी एक कोच में आग लग गई. कोच के दोनों ओर अन्य कोच की रैक खड़ी थी. आग इन कोचों को भी अपनी चपेट में ले सकती थी, लेकिन रेलवे अधिकारी और कर्मियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. समय रहते जिस कोच में आग लगी थी, उसके दोनों ओर खड़ी रैक को हटा लिया गया था. साथ ही जिस कोच में आग लगी थी, उसे काटकर रैक से अलग कर दिया गया. उसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया. हालांकि आग की इस घटना में कोच पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है.
आग बुझाने के बाद कोच की जांच पड़ताल की गई, जिसमें कोच के अंदर शराब की बोतल मिली है. संभावना जताई जा रही है कि असामाजिक तत्व के द्वारा कोच के अंदर शराब पीने के बाद सिगरेट जलाने से यह घटना घटी है. चीफ रेलवे यार्ड ने कहा कि शॉर्ट सर्किट से भी आग लग सकती है. कोच के अंदर बैटरी रहती है. हालांकि अबतक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. कितनी संपत्ति का नुकसान हुआ है, इसका आकलन किया जा रहा है.

वहीं, सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार ने कहा कि एक बोगी में लाग लगी है. कोच का दरवाजा टूटा हुआ था. कोच के अंदर से शराब की बोतल मिली है. संभवतः असामाजिक तत्वों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल यह जांच का मामला है. उन्होंने बताया कि नवंबर 2024 से यह कोच यार्ड में खड़ी है.