धनबादः आईआईटी आईएसएम के छात्र छुट्टी पर सिक्किम घूमने के लिए गए थे. वह निजी वाहन से घूमने के लिए निकले थे. उनकी गाड़ी सिक्किम के मनांग पुलिस स्टेशन क्षेत्र के जंगल एरिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है.
ये वाहन करीब 80 से 90 फीट नीचे खाई में गिर गई है. वाहन में दस छात्र सवार थे. जिनमें से 6 छात्र हैं जबकि 4 छात्राएं हैं. वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण सभी छात्र घायल हो गए हैं. आननफानन में उन्हें गंगटोक एसपीएनएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जहां वे सभी इलाजरत हैं.
आईआईटी आईएसएम के डिप्टी डायरेक्टर प्रो. धीरज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि छुट्टी पर 10 छात्र-छात्राएं सिक्किम घूमने के लिए निकले थे. वापस धनबाद लौटने के दौरान उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है. जिसमें से कुछ छात्र घायल है, उन्हें माइनर इंज्यूरी है.
वे सभी अलग-अलग राज्य के रहने वाले हैं. सभी एमबीए फर्स्ट ईयर के 2024 बैच के छात्र हैं. सभी 13 मार्च को आईएसएम से सिक्किम जाने के लिए के लिए निकले थे. सोमवार या मंगलवार तक सभी छात्र छात्राओं के वापस आईएसएम लौट जाने की बात प्रो. धीरज कुमार ने कही है.
वहीं आईएसएम के सुरक्षा अधिकारी राम मनोहर सिंह ने कहा कि सभी छात्र छुट्टी पर घूमने के लिए सिक्किम गए थे. वापस लौटने के दौरान मनांग पुलिस स्टेशन के पक्षेप जंगल घाटी में उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है. उनका वाहन करीब 80 से 90 फीट नीचे खाई में जा गिरी थी. जिसमें सभी घायल हो गए.
उन्हें गंगटोक के एसपीएनएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. 7 छात्रों को हल्की चोटें आई हैं जबकि 3 छात्र अधिक घायल है लेकिन तीनों खतरे से बाहर है. सभी छात्र आईएसएम के प्रोटोकॉल को पूरा कर घूमने के लिए निकले थे. छुट्टी के दौरान घूमने जाने के पहले उन्होंने वार्डन के रजिस्टर में एंट्री कराई थी.