राउरकेला पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को ओड़िशा और झारखंड के सीमा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. वे दोनों हथियार के साथ बिसरा और आसपास के क्षेत्र में घूम रहे थे.
राउरकेला पुलिस ने ओड़िशा और झारखंड के सीमा क्षेत्र अक्षय शिला निकट के पास बुधवार की सुबह में दो शातिर बदमाशों को हथियार के साथ दबोच लिया. पुलिस मुख्यालय में डीआईजी बृजेश राय और एसपी नितेश वाधवानी ने ये जानकारी प्रेस वार्ता में दी. पुलिस अधिकारियो ने बताया कि बिसरा थाना प्रभारी को लगभग सुबह 3 बजे एक पुख्ता सूचना मिली कि झारखंड के आनंदपुर निवासी व्यास लाखुआ और अमित टोपनो नामक दो शातिर बदमाश, रिवाल्वर जैसे हथियार के साथ एक सफेद स्कॉर्पियो में बिसरा और आसपास के क्षेत्रों में घूम रहे हैं.
पुलिस ने आरोपियों को आत्मसमर्पण करने की दी थी चेतावनी
पुलिस को जांच के दौरान यह पता चला कि इन दोनों बदमाशों के खिलाफ जेएमएफसी (आर), राउरकेला की माननीय अदालत द्वारा जीआर केस नंबर 954/2023 में एक गैर-जमानती वारंट लंबित है. सूचना मिलते ही आईआईसी बिसरा के नेतृत्व में एक टीम आरोपियों की तलाश में रवाना हुई. तुसलीकानी की ओर जाते समय, अक्षयशिला जलप्रपात के पास सामने से एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो आती दिखाई दी, जिसका नंबर पुख्ता सूचना से मेल खाता था. पुलिस टीम ने तुरंत वाहन को रोकने की कोशिश की और आरोपियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी
पुलिस को देखते ही शुरू कर दी थी फायरिंग
आरोपियों ने पुलिस की चेतावनी को अनसुना करते हुए उन पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आरोपी घायल हो गया. घायल आरोपी को तुरंत राउरकेला के आरजीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान उसका साथी मौके पाकर फरार हो गया. हालांकि थोड़ी बाद में पुलिस ने उसे भी पकड़ लिया. दोनों आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई करते हुए मामले की विस्तृत जांच की जा रही है. मालूम रहे कि दोनों आरोपियों के ऊपर मनोहरपुर, आनंदपुर और बिसरा थाना में मामला दर्ज है.