रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत लखीसराय सिकंदरा पथ में कोली नहर के निकट एसआई सत्येंद्र नारायण सिंह ने दलबल के साथ सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक बाइक सवार को दो लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि वाहन चेकिंग के दौरान सिकंदरा की ओर से आ रही पैशन प्रो बाइक पर सवार व्यक्ति ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की. जिसे पुलिस ने शक होने पर पकड़ लिया. जांच करने के दौरान उसकी बाइक की डिक्की में दो प्लास्टिक के बोतल में दो लीटर देसी में शराब मिली. इसके बाद बाइक गाड़ी संख्या बीआर 53 बी 5883 को जब्त किया गया एवं शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि महुआ शराब के साथ गिरफ्तार बाइक चालक की पहचान हलसी थाना क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी राम लगन चौधरी के पुत्र शशि भूषण कुमार के रूप में हुई. शराबबंदी अधिनियम कानून के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.