Saturday, April 19, 2025

दो बच्चों के पिता ने किशोरी से किया दुष्कर्म, मोबाइल छीनकर इंस्टाग्राम पर लिखे अपशब्द, मुकदमा दर्ज

Share

हल्द्वानी में दो बच्चों के पिता ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म किया. लड़की की मां ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.

हल्द्वानी: नैनीताल के हल्द्वानी में दो बच्चों के पिता ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया. आरोप है कि इसके बाद आरोपी ने किशोरी का मोबाइल छीनकर उसके इंस्टाग्राम अकाउंट से उसके लिए अपशब्द लिखकर पोस्ट कर दिया. पुलिस ने किशोरी के मां के तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हल्द्वानी की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसकी 15 वर्षीय बेटी के साथ दो बच्चों के पिता ने बहला फुसलाकर और झांसे में लेकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. आरोप है कि पहले गौलापार और फिर रोडवेज बस अड्डे के पास होटल में ले जाकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद किशोरी का मोबाइल छीनकर उसी के इंस्टाग्राम आइडी से अपशब्द भरी पोस्ट वायरल कर दी.

पुलिस के अनुसार, बनभूलपुरा में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी की मुलाकात अप्रैल 2024 में गौलापार में रहने वाले रिंकू नाम के युवक से हुई थी. रिंकू दो बच्चों को पिता है. दोनों की मुलाकात दोस्ती में बदल गई. दोस्ती के बाद बातचीत का सिलसिला चला. आरोप है कि आरोपी रिंकू ने पहले किशोरी के साथ गौलापार के एक होटल में बुलाकर दुष्कर्म किया. इसके बाद रोडवेज स्टेशन के पास होटल में ले जाकर शर्मनाक वारदात को अंजाम दिया.

महिला ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले किशोरी घर से बाजार जा रही थी. इस बीच आरोपी ने उसे रास्ते में घेर लिया और मोबाइल छीनकर अपने साथ ले गया. जहां किशोरी के इंस्टाग्राम आइडी से उसकी फोटो अपलोड कर अपशब्द भरा पोस्ट कर दिया. पीड़िता के मुताबिक, मामला पहले भी हल्द्वानी कोतवाली में पहुंचा था. लेकिन समझौता हो गया था. लेकिन आरोपी अब किशोरी को परेशान कर रहा है.

बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी का कहना है कि पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी.

Read more

Local News